कोहली के बचाव में उतरे कुलदीप यादव, IPL प्रदर्शन का वर्ल्‍ड कप में नहीं पड़ेगा असर

कोलकाता : स्पिनर कुलदीप यादव ने इस बात को मानने से इनकार कर दिया कि आईपीएल में लगातार मिल रही हार से विराट कोहली की विश्व कप में फार्म पर असर पड़ेगा और कहा कि जब वह भारत के खेलते हैं तो उनके अंदर एक अलग तरह की भूख होती है. कोहली की अगुवाई वाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2019 4:56 PM

कोलकाता : स्पिनर कुलदीप यादव ने इस बात को मानने से इनकार कर दिया कि आईपीएल में लगातार मिल रही हार से विराट कोहली की विश्व कप में फार्म पर असर पड़ेगा और कहा कि जब वह भारत के खेलते हैं तो उनके अंदर एक अलग तरह की भूख होती है.

कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस आईपीएल सत्र में लगातार छह मैच गंवा दिये हैं, लेकिन कुलदीप ने अपने कप्तान का समर्थन किया. उन्होंने कहा, वह दुनिया में सर्वश्रेष्ठ में से एक हैं, वह कई रिकार्ड तोड़ चुके हैं. मुझे नहीं लगता कि उन पर इससे कोई प्रभाव पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें…

कुलदीप यादव ने ढूंढ ली आंद्रे रसेल की कमजोरी, वर्ल्‍ड कप में दिखाएंगे जलवा

कुलदीप ने कहा, जब वह भारत के लिये खेलते हैं तो उनके अंदर अलग तरह की भूख होती है. हर कोई विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित हैं. कानपुर के 24 साल के खिलाड़ी को लगता है कि टीम संयोजन की कमी ही बैंगलोर की टीम की विफलता का मुख्य कारण है. उन्होंने कहा, वह व्यक्तिगत रूप से अपना सर्वश्रेष्ठ कर रहे हैं. शायद टीम संयोजन काम नहीं कर रहा. यह सिर्फ टीम संयोजन की वजह से हो रहा है.

इसे भी पढ़ें…

मुंबई के लिए राहत की खबर, अगले मैच में टीम से जुड़ सकते हैं रोहित शर्मा

Next Article

Exit mobile version