हितों के टकराव का सामना कर रहे सौरव गांगुली के बारे में केकेआर CEO कह दी बड़ी बात

कोलकाता : सौरव गांगुली की बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) अध्यक्ष और दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार के रूप में दो भूमिकायें निभाने के लिये भले ही आलोचना हो रही हो लेकिन कोलकाता नाइटराइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा कि टीम को इससे कोई परेशानी नहीं है. हितों के टकराव का सामना कर रहे कैब प्रमुख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2019 5:07 PM

कोलकाता : सौरव गांगुली की बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) अध्यक्ष और दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार के रूप में दो भूमिकायें निभाने के लिये भले ही आलोचना हो रही हो लेकिन कोलकाता नाइटराइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा कि टीम को इससे कोई परेशानी नहीं है.

हितों के टकराव का सामना कर रहे कैब प्रमुख शुक्रवार को यहां होने वाले आईपीएल मुकाबले में ‘मेहमान’ के रूप में बैठेंगे और उन्हें केकेआर के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट में बैठे हुए देखा जा सकता है.

मैसूर ने कहा, वह पूरी तरह से पेशेवर हैं. वह जानते हैं कि अपने कर्तव्यों को कैसे निभाया जाये. हम जो कुछ कर रहे हैं, वह उसका पूरा समर्थन करते हैं. हमें इससे जरा भी परेशानी नहीं है.

Next Article

Exit mobile version