जम्मू-कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री का सपना कभी पूरा नहीं होगा : गौतम गंभीर

उधमपुर/कठुआ (जम्मू-कश्मीर) : पूर्व क्रिकेटर और भाजपा नेता गौतम गंभीर ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती द्वारा हाल ही में दिये गए बयानों को लेकर वृहस्पतिवार को उनपर तीखा हमला बोला. गंभीर ने कहा कि देश में अब इस तरह की राजनीति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हाल ही भाजपा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2019 7:54 PM

उधमपुर/कठुआ (जम्मू-कश्मीर) : पूर्व क्रिकेटर और भाजपा नेता गौतम गंभीर ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती द्वारा हाल ही में दिये गए बयानों को लेकर वृहस्पतिवार को उनपर तीखा हमला बोला. गंभीर ने कहा कि देश में अब इस तरह की राजनीति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

हाल ही भाजपा में शामिल हुए गंभीरने उधमपुर जिले के राम नगर और कठुआ जिले के नगरी में केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह के समर्थन में आयोजित रैलियों को संबोधित किया. गंभीरने कठुआ जिले में पत्रकारों से कहा, कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत एक है और जम्मू-कश्मीर के लिये अलग प्रधानमंत्री का सपना कभी पूरा नहीं होगा. हम ऐसा नहीं होने देंगे.

गौरतलब है कि हाल ही में नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि उनकी पार्टी पार्टी जम्मू-कश्मीर की स्वायत्तता को बहाल करने का प्रयास करेगी जिसके तहत जम्मू-कश्मीर के लिये अलग ‘वज़ीर-ए-आज़म’ (प्रधानमंत्री) हो सकता है.

इसके अलावा पीडीपी नेता मुफ्ती ने कहा था कि अनुच्छेद 370 को खत्म करने का मतलब होगा कि भारत का संविधान अब राज्य में लागू नहीं होगा और अगर भारतीय इसे नहीं समझते तो वह विलुप्त हो जाएंगे और उनकी कहानी खत्म हो जाएगी.

पूर्व मुख्यमंत्रियों के बयानों को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए गंभीरने आरोप लगाया कि 30 साल तक सत्ता में रहने के बावजूद दोनों नेताओं ने राज्य के लिये कुछ नहीं किया.

Next Article

Exit mobile version