IPL 2019 अंपायरों पर जितना दबाव डालोगे, मुश्किलें उतनी बढ़ेंगी : जहीर खान

मुंबई : आईपीएल के वर्तमान सत्र में अंपायरिंग का स्तर लगातार चर्चा का विषय रहा है और मुंबई इंडियंस के क्रिकेट संचालन निदेशक और पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का मानना है कि अंपायरों पर जितना अधिक दबाव बनाया जायेगा, मुश्किलें उतनी अधिक बढ़ेंगी. चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का राजस्थान रायल्स के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2019 7:14 PM

मुंबई : आईपीएल के वर्तमान सत्र में अंपायरिंग का स्तर लगातार चर्चा का विषय रहा है और मुंबई इंडियंस के क्रिकेट संचालन निदेशक और पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का मानना है कि अंपायरों पर जितना अधिक दबाव बनाया जायेगा, मुश्किलें उतनी अधिक बढ़ेंगी. चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का राजस्थान रायल्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान अपने व्यवहार के विपरीत डगआउट से उठकर अंपायर उल्हास गंधे के फैसले को चुनौती देने के लिये मैदान पर जाना चर्चा का विषय बना हुआ है.

जहीर ने इस संदर्भ में कहा, ‘मेरा मानना है कि कई चीजों में सुधार हुआ है और सुधार के लिए हमेशा गुंजाइश रहती है. इसलिए अंपायरिंग के स्तर की बात करें तो यह आसान काम नहीं है और आप उन पर (अंपायरों) जितना अधिक दबाव बनाओगे, मुश्किलें उतनी अधिक बढ़ती जायेंगी.’

उन्होंने मुंबई इंडियंस और राजस्थान रायल्स के बीच मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘आप जानते हैं कि जब तक सही फैसला होगा तब तक चीजें सही रहेंगी. हां इस टूर्नामेंट में हमने देखा जबकि चीजें सीमा से थोड़ा बाहर चली गयी लेकिन अगर पूरे मैच के दौरान अंपायरिंग में निरंतरता हो तो फिर कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.’

Next Article

Exit mobile version