23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”गब्‍बर” ने भारत की वर्ल्‍डकप टीम को मजबूत बताया, कहा – हम हैं तैयार

नयी दिल्ली : भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने मंगलवार को कहा कि चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होने वाले आईसीसी विश्व कप के लिये बहुत मजबूत टीम चुनी है. एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने सोमवार को 15 सदस्यीय टीम चुनी जिसकी अगुवाई विराट कोहली करेंगे और रोहित शर्मा […]

नयी दिल्ली : भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने मंगलवार को कहा कि चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होने वाले आईसीसी विश्व कप के लिये बहुत मजबूत टीम चुनी है.

एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने सोमवार को 15 सदस्यीय टीम चुनी जिसकी अगुवाई विराट कोहली करेंगे और रोहित शर्मा उप कप्तान होंगे. दिनेश कार्तिक ने दूसरे विकेटकीपर के स्थान की दौड़ में ऋषभ पंत को पछाड़कर बाजी मारी.

धवन ने अंगदान के लिये फोर्टिस हेल्थकेयर और दिल्ली कैपिटल्स के जागरूकता अभियान के लिये आयोजित कार्यक्रम में कहा, विश्व कप के लिये हमारी बहुत अच्छी और मजबूत टीम है और हम टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने को तैयार हैं. एक बार हम सब वहां पहुंच जयें तो हम शानदार प्रदर्शन करेंगे.

इसे भी पढ़ें….

जानें क्या है विश्व कप टीम की खूबियां, क्यों मध्यक्रम पर उठाया जा रहा है सवाल?

अपनी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के बारे में बात करते हुए धवन ने कहा कि कोच रिकी पोंटिंग और सलाहकार सौरव गांगुली के अनुभव से टीम को काफी फायदा मिल रहा है. उन्होंने कहा, कोच रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली के सहयोग से मदद मिल रही है. कप्तान के तौर पर उनका अनुभव शानदार साबित हो रहा है. साथ ही हमारी टीम में युवा खिलाड़ी भी परिपक्व हो रहे हैं.

धवन ने कहा, यह सत्र हमारे लिये अच्छा रहा है. दिल्ली की फ्रेंचाइजी के लिये सब कुछ नया है, नया नाम, नया प्रबंधन, नया सहयोगी स्टाफ, सबकुछ नया है. हमारी टीम काफी मजबूत और संतुलित है. हम जिस तरह से खेल रहे हैं, वह अच्छा है.

इसे भी पढ़ें….

वर्ल्ड कप 2019: धौनी सबसे अनुभवी, विराट रन मशीन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें