Loading election data...

स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम की सद्भावना दूत बनीं मिताली

नयी दिल्ली : दिग्गज क्रिकेटर मिताली राज को स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय टीम का सद्भावना दूत बनाया गया है. भारत की महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रायल्स की तरह टीम का सहयोग करेंगी. मिताली ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2019 5:04 PM

नयी दिल्ली : दिग्गज क्रिकेटर मिताली राज को स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय टीम का सद्भावना दूत बनाया गया है. भारत की महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रायल्स की तरह टीम का सहयोग करेंगी.

मिताली ने कहा, मुझे टीम इंडिया की सद्भावना दूत के रूप में स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट विश्व कप से जुड़ने की खुशी है. एक खिलाड़ी के रूप में मुझे पता है कि खेल में सिर्फ बच्चों की वास्तविकता को ही बदलने की क्षमता नहीं है बल्कि सड़कों पर रहने वाले बच्चों के लिए जनता का सहयोग भी जुटाया जा सकता है. इससे पहले पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने टीम के समर्थन की घोषणा की.

Next Article

Exit mobile version