13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नॉटिंघम टेस्ट:टेस्ट में पांच गेंदबाजों के साथ उतरेगी धोनी की सेना

नाटिघंम: भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि वह छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने को तैयार है और इस तरह उन्होंने संकेत दिया कि उनकी टीम कल यहां इंग्लैंड के खिलाफ शुरु होने वाले पहले टेस्ट में पांच गेंदबाजों को उतारने की तैयारी में है. धोनी ने पांच मैचों की श्रृंखला के शुरुआती टेस्ट […]

नाटिघंम: भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि वह छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने को तैयार है और इस तरह उन्होंने संकेत दिया कि उनकी टीम कल यहां इंग्लैंड के खिलाफ शुरु होने वाले पहले टेस्ट में पांच गेंदबाजों को उतारने की तैयारी में है.

धोनी ने पांच मैचों की श्रृंखला के शुरुआती टेस्ट से पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘मुझे छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिये तैयार रहना चाहिए क्योंकि यह मैच में अहम चरण है, जहां से आप मैच का रुख बदल सकते हो. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर आपको कुछ बाउंड्री मिलनी शुरु हो जाती हैं और अन्य बल्लेबाजों के साथ आप सकारात्मक बल्लेबाजी करते हो तो अच्छा है. और मैच का यही समय होता है जब आप तेजी से कुछ रन बना सकते हो क्यांेकि गेंद थोडी पुरानी हो जाती है और गेंदबाज थोडे थक जाते हैं. लेकिन आपको सुनिश्चित करना होगा कि आपको अच्छी शुरुआत मिल जाये और महत्वपूर्ण बात है कि आप इससे फायदा उठा सको. ’’ धोनी ने कहा, ‘‘ऐसी बहुत कम टीमें हैं जो पांच गेंदबाजों के साथ खेलती हैं. इसलिये यह खुद में ही बडी चुनौती है. उप महाद्वीप के बाहर पांच गेंदबाज होना शानदार है और हम कल विकेट देखेंगे तभी फैसला करेंगे. ’’इसका मतलब है कि भारत सातवें नंबर पर आल राउंड विकल्प के तौर पर स्टुअर्ट बिन्नी को खिला सकते हैं. तब इस विकल्प के लिये बिन्नी का नाम बोला गया तो उन्होंने थोडा घुमाकर जवाब दिया.

धोनी ने कहा, ‘‘स्टुअर्ट ऐसा खिलाडी है जो थोडी गेंदबाजी कर सकता है और साथ ही बल्लेबाजी भी कर सकता है. अगर आप उसे अच्छे मौके दो और उसे आगे बढाओ तो वह ऐसा खिलाडी बन सकता है जो हमारे लिये अगले छह-आठ महीने तक बढिया खेल दिखा सकता है. वह जाक कैलिस की तरह शानदार नहीं होगा लेकिन वह ऐसा खिलाडी होगा जो 10 ओवर गेंदबाजी कर सकता है और थोडी बल्लेबाजी भी कर सकता है. ’’ पांच गेंदबाजों को खिलाने से भारत को अपने तीन गेंदबाज और एक स्पिनर के गेंदबाजी आक्रमण में मदद करने का मौका मिलेगा जिसे दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड में परेशानी हुई थी. टीम जोहानिसबर्ग और आकलैंड में जीत की हालत में पहुंच गयी थी लेकिन इन मैचों में जीत दर्ज नहीं कर सकी थी.

धोनी ने कहा, ‘‘हमें तीन तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर के साथ खेलना पडा और अगर पिच उछाल नहीं ले रही है तो तेज गेंदबाजों को संयुक्त रुप से काफी जिम्मेदारी उठानी पडती है. अगर आप इन टेस्ट मैचों में देखो तो तेज गेंदबाजों ने अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की. लेकिन कभी कभार क्रिकेट में आपको थोडे भाग्य की भी जरुरत होती है. हमें विपक्षी टीम को श्रेय देने की जरुरत है लेकिन ओवरआल मुङो लगता है कि गेंदबाजी विभाग ने अच्छा प्रदर्शन किया था. ’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें