….जब कोहली ने वोटर आइडी कार्ड पोस्ट कर कही ये बात
नयी दिल्ली : मतदान की तारीख पास आते ही खिलाड़ी-बॉलीवुड स्टार भी लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने लग गये हैं. इस मामले में वे सोशल मीडिया का सहारा ले रहे है. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपना वोटर आइडी कार्ड इंस्टाग्राम पर अपलोड कर गुरुग्राम वासियों को मतदान के लिए […]
नयी दिल्ली : मतदान की तारीख पास आते ही खिलाड़ी-बॉलीवुड स्टार भी लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने लग गये हैं. इस मामले में वे सोशल मीडिया का सहारा ले रहे है. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपना वोटर आइडी कार्ड इंस्टाग्राम पर अपलोड कर गुरुग्राम वासियों को मतदान के लिए प्रेरित किया. विराट ने सोशल मीडिया पर अपडेट किये पोस्ट में कहा कि उनका वोट गुरुग्राम में है. वह 12 मई को सभी कार्य छोड़ कर सबसे पहले वोट डालने जायेंगे. उन्होंने अपने फैन से भी पूछा कि क्या वह मतदान के लिए तैयार हैं?
चुनाव अधिकारियों की मानें, तो स्टार्स का मतदान के प्रति जागरूक करने का फायदा मिलेगा. फैन अपने स्टार को फॉलो करते हैं, ऐसे में उनकी मतदान की अपील करने को वह नजरअंदाज नहीं कर सकते. बूथ पर मतदान करने के दौरान स्टार के फैन भी उनके साथ रहते हुए मतदान करने के इच्छुक रहते हैं. ऐसे में क्रिकेटर विराट कोहली के मतदान के लिए गुरुग्राम पहुंचने के दौरान पोलिंग बूथ पर अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना है.