#HappyBirthdayRohit : ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा जिनके फार्म में रहने से आती है बॉलर्स की शामत

भारतीय क्रिकेट टीम के ‘हिटमैन’ आज 32 साल के हो गये. उन्हें बीसीसीआई ने बधाई देते हुए ट्‌वीट किया है साथ ही उनके अधिकतम एकदिवसीय रन 264 बनाने से जुड़े वीडियो को शेयर भी किया है. रोहित का जन्म 30 अप्रैल 1987 को नागपुर महाराष्ट्र में हुआ है. क्रिकेट कैरियर रोहित शर्मा एक आक्रामक बल्लेबाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2019 12:13 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के ‘हिटमैन’ आज 32 साल के हो गये. उन्हें बीसीसीआई ने बधाई देते हुए ट्‌वीट किया है साथ ही उनके अधिकतम एकदिवसीय रन 264 बनाने से जुड़े वीडियो को शेयर भी किया है. रोहित का जन्म 30 अप्रैल 1987 को नागपुर महाराष्ट्र में हुआ है.

क्रिकेट कैरियर

रोहित शर्मा एक आक्रामक बल्लेबाज हैं और टीम के लिए ओपनिंग करते हैं इन्होंने 2007 में आयरलैंड के खिलाफ ओडीआई से डेब्यू किया था. जबकि टेस्ट में उन्होंने 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया. रोहित ने 206 ओडीआई खेला है और अबतक 8,010 रन बनाये हैं, वहीं टेस्ट कैरियर में रोहित ने 1,585 रन बनाये हैं. ओडीआई में रोहित ने 22 शतक और 41 अर्धशतक. टेस्ट में रोहित ने तीन शतक और 10 अर्धशतक बनाया है. वे दूसरे ऐसे भारतीय हैं जिन्होंने तीनों फार्मेट में शतक बनाया है. रोहित शर्मा एक दिवसीय क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया है. रोहित शर्मा क्रिकेट इतिहास में पहले ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने वनडे क्रिकेट में चार दोहरे शतक और टी-20 में चार शतक है बनाये हैं.

व्यक्तिगत जीवन

रोहित शर्मा को क्रिकेट जगत में ‘हिटमैन’ के नाम से जाना जाता है. इनकी परवरिश इनके अंकल के घर पर हुई क्योंकि परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी. वे अपने माता-पिता से मिलने वीकएंड पर जाते थे. रोहित शर्मा ने अपने बचपन की दोस्त रितिका सजदेह से 2015 में शादी की और इनकी एक बेटी है समायरा है.

Next Article

Exit mobile version