रांची : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और आइपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभाल रहे महेंद्र सिंह धौनी की कुल संपत्ति 1100 करोड़ रुपये (150 मिलियन डॉलर) की हो गयी है. अंग्रेजी वेबसाइट ‘पिंकविला’ की मानें, तो धौनी ने यह संपत्ति क्रिकेट के अलावा विभिन्न कंपनियों से किये करार, विज्ञापनों आदि से अर्जित की है. क्रिकेट के अलावा धौनी एक सफल बिजनेसमैन भी हैं, जो उनकी आय का बड़ा स्रोत है.
धौनी की ‘स्पोर्ट्स फिट’ नाम की जिम की चेन है, जिसकी देश-दुनिया में 200 से अधिक शाखाएं हैं. धौनी हॉकी इंडिया लीग (एचआइएल) की टीम रांची रेज के अलावा फुटबॉल क्लब चेन्नइयन एफसी के मालिक भी हैं. इन टीमों के अलावा माही रेसिंग टीम इंडिया नामक उनकी एक बाइक रेसिंग टीम भी है. इस टीम के को- अॉनर साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन हैं.
इन सबके अलावा धौनी के पास महंगी बाइक्स का कुनबा भी है. उनके बाइक कलेक्शन में कावासाकी निन्जा एच2, कावासाकी निन्जा जेडएक्स-14 आर, हार्ले डेविडसन की फैट बॉय, कॉन्फेडरेट हेलकैट एक्स 132 समेत अन्य बाइक्स हैं. उनके पास विभिन्न कंपनियों की महंगी कार की भी अच्छी कलेक्शन है. इनमें करोड़ रुपये वाली हमर एच2, मर्सिडीज बेंज जीएलइ, ऑडी क्यू 7, लैंड रोवर फ्रीलैंडर 2, महिंद्रा स्कॉर्पियो समेत अन्य कारें शामिल हैं.
34 से अधिक कंपनियों से है धौनी का करार
वर्तमान में धौनी ने 34 से अधिक विभिन्न कंपनियों के साथ करार किया है. इन कंपनियों में रेड बस, कोलगेट, पनेराई नामक लग्जरी घड़ी, लिव फास्ट, गो डैडी, भारत मैट्रीमनी, मास्टरकार्ड इंडिया, रियल एस्टेट ब्रांड सुमधुरा, स्निकर्स इंडिया, ऑरिएंट, नेटमेड्स डॉट कॉम, साउंड लॉजिक, वार्डविज, एसआरएमबी स्टील, लावा, जेड ब्लैक अगरबत्ती, गल्फ ऑयल इंडिया, ड्रीम 11, रिबॉक, एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस, पेप्सीको, बूस्ट, झारखंड सरकार, एमिटी यूनिवर्सिटी, स्पार्टन स्पोर्ट्स, एयरसेल, टीवीएस, वीडियोकॉन टी2एच, सोनाटा, सेलो, सियाराम्स, इंडिया सीमेंट्स के अलावा उनके खुद के स्पोर्ट्स फिट और सेवन ब्रांड मुख्य हैं.
12.17 करोड़ का दिया इनकम टैक्स
पद्मश्री, पद्मभूषण और राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित धौनी झारखंड-बिहार के सबसे बड़े टैक्स पेयर भी हैं. जून 2018 में धौनी ने 12.17 करोड़ का इनकम टैक्स चुकाया है.