मुंबई : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने विश्वकप को लेकर बड़ा बयान दिया है. सचिन ने कहा कि ब्रिटेन में बल्लेबाजों के लिए तो बेहतरीन ट्रैक है, लेकिन गेंदबाजों को यहां सही लय और मूवमेंट नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि वहां की गरमी में गेंदबाजों को ज्यादा स्विंग नहीं मिलना वाला है.
उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि स्थिति में ज्यादा बदलाव आयेगा, तब तक जब तक कि यहां घने बादल ना छायें. अगर बादल होंगे तो गेंद स्विंग कर सकती है.आईपीएल में खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन का असर विश्वकप पर भी पड़ेगा या नहीं इस प्रश्न के उत्तर में सचिन ने कहा कि अच्छा प्रदर्शन चाहे कहीं भी हो, वह अच्छी खबर है, क्योंकि इससे खिलाड़ियों के आत्मविश्वास पर असर पड़ता है.
IPL 2019: एमएस धौनी ने दिया 2020 आईपीएल में खेलने को लेकर बड़ा बयान