23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सचिन ने कहा, विश्वकप में बल्लेबाजों के लिए अवसर, गरमी के कारण गेंदबाज नहीं करा पायेंगे स्विंग

मुंबई : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने विश्वकप को लेकर बड़ा बयान दिया है. सचिन ने कहा कि ब्रिटेन में बल्लेबाजों के लिए तो बेहतरीन ट्रैक है, लेकिन गेंदबाजों को यहां सही लय और मूवमेंट नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि वहां की गरमी में गेंदबाजों को ज्यादा स्विंग नहीं मिलना वाला है. गौरतलब है कि […]

मुंबई : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने विश्वकप को लेकर बड़ा बयान दिया है. सचिन ने कहा कि ब्रिटेन में बल्लेबाजों के लिए तो बेहतरीन ट्रैक है, लेकिन गेंदबाजों को यहां सही लय और मूवमेंट नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि वहां की गरमी में गेंदबाजों को ज्यादा स्विंग नहीं मिलना वाला है.

गौरतलब है कि 30 मई से विश्वकप शुरू हो रहा है और इस प्रतियोगिता में कुल 10 देश एक दूसरे के आमने-सामने होंगे. उन्होंने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान शुरुआत में विकेट बढ़िया खेल रहा था, लेकिन गरमी के कारण विकेट फ्लैट हो जाता है, जो बैटिंग के लिए तो बेहतरीन है, लेकिन गेंदबाजों को यहां फायदा नहीं मिलेगा. सचिन ने उक्त बयान यहां अपने नाम पर बने एक पवेलियन के उद्‌घाटन अवसर पर कही.

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि स्थिति में ज्यादा बदलाव आयेगा, तब तक जब तक कि यहां घने बादल ना छायें. अगर बादल होंगे तो गेंद स्विंग कर सकती है.आईपीएल में खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन का असर विश्वकप पर भी पड़ेगा या नहीं इस प्रश्न के उत्तर में सचिन ने कहा कि अच्छा प्रदर्शन चाहे कहीं भी हो, वह अच्छी खबर है, क्योंकि इससे खिलाड़ियों के आत्मविश्वास पर असर पड़ता है.

IPL 2019: एमएस धौनी ने दिया 2020 आईपीएल में खेलने को लेकर बड़ा बयान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें