ICC टी-20 रैंकिंग : भारत पांचवें स्थान पर खिसका, पाकिस्तान टॉप पर

दुबई : भारतीय टीम तीन पायदान खिसककर अंतरराष्ट्रीय टी-20 रैंकिंग में पांचवें स्थान पर खिसक गयी जबकि पाकिस्तान शीर्ष पर बना हुआ है. आईसीसी ने शुक्रवार को टी-20 टीम रैंकिंग जारी की. पाकिस्तान के 286 अंक है जबकि दक्षिण अफ्रीका के 262, इंग्लैंड के 261 , ऑस्ट्रेलिया के 261 और भारत के 206 अंक है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2019 2:10 PM

दुबई : भारतीय टीम तीन पायदान खिसककर अंतरराष्ट्रीय टी-20 रैंकिंग में पांचवें स्थान पर खिसक गयी जबकि पाकिस्तान शीर्ष पर बना हुआ है. आईसीसी ने शुक्रवार को टी-20 टीम रैंकिंग जारी की. पाकिस्तान के 286 अंक है जबकि दक्षिण अफ्रीका के 262, इंग्लैंड के 261 , ऑस्ट्रेलिया के 261 और भारत के 206 अंक है.

दक्षिण अफ्रीका दूसरे और भारत पांचवें स्थान पर है. अब रैंकिंग में 80 टीमों को शामिल किया गया है. इसमें 2015-16 की श्रृंखलाओं के नतीजे हटा दिये गये हैं और 2016-17 और 2017-18 के नतीजों को 50 फीसदी अंक दिये गये हैं. अफगानिस्तान और श्रीलंका एक पायदान चढकर क्रमश: सातवें और आठवें स्थान पर है जबकि वेस्टइंडीज नौवे स्थान पर खिसक गया है. नेपाल 14वें से 11वें और नामीबिया 20वें स्थान पर आ गया है.

आस्ट्रिया, बोत्सवाना, लक्जेमबर्ग और मोजाम्बिक जैसी टीमों को पहली बार इस तालिका में जगह मिली है जिसमें मई 2016 से दूसरे आईसीसी सदस्य देश के खिलाफ छह मैच खेल चुके सभी सदस्य देशों को शामिल किया गया है. महिला रैंकिंग में टीमों को दूसरी टीमों के खिलाफ पिछले तीन से चार साल में छह मैच खेलना अनिवार्य है.

Next Article

Exit mobile version