बीसीसीआई से मान्‍यता प्राप्‍त राज्य इकाइयों में होंगे अब 19 सदस्य

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड की मान्यता प्राप्त राज्य इकाइयों के लिये अच्छी खबर है क्योंकि उनकी शीर्ष परिषद में सदस्यों की संख्या को बढ़ाकर 19 करने की संभावना है जबकि इसकी तुलना में बीसीसीआई का दल नौ सदस्यीय है. बीसीसीआई की 36 में से 30 इकाईयां लोढा समिति की सिफारिशों के अनुरूप हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2019 4:00 PM

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड की मान्यता प्राप्त राज्य इकाइयों के लिये अच्छी खबर है क्योंकि उनकी शीर्ष परिषद में सदस्यों की संख्या को बढ़ाकर 19 करने की संभावना है जबकि इसकी तुलना में बीसीसीआई का दल नौ सदस्यीय है.

बीसीसीआई की 36 में से 30 इकाईयां लोढा समिति की सिफारिशों के अनुरूप हो चुकी हैं और पता चला है कि इनमें से ज्यादातर उन कुछ संशोधनों के लिये सहमत हैं जिनके न्यायमित्र पीएस नरसिम्हा गुरुवार के उच्चतम न्यायालय को सौंपने की उम्मीद है.

न्यायमित्र के साथ बैठक के दौरान बीसीसीआई की मान्यता प्राप्त ज्यादातर इकाइयों ने शीर्ष परिषद बनाने के बारे में व्यावहारिक दिक्कत की बात बतायी थी. लोढा समिति की सिफारिशों के अनुसार बीसीसीआई की शीर्ष परिषद में नौ सदस्य – अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष, खिलाड़ियों के दो प्रतिनिधि (पुरुष और महिला), कैग प्रतिनिधि और राज्य इकाई का एक सदस्य शामिल होंगे.

ज्यादातर राज्य इकाईयों में अलग अलग तरह का मतदान संयोजन है, हालांकि यह मुद्दा अब निपटने की ओर है. न्यायमित्र के साथ राज्य इकाइयों की बैठक की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, न्यायमित्र ने प्रशासकों की समिति से और मान्यता प्राप्त ज्यादातर इकाइयों से चर्चा की थी.

ऐसा लगता है कि 85 प्रतिशत (36 में से 30) इकाइयां जो पूरी तरह से लोढा सिफारिशों के अनुरूप हैं, उन्होंने कहा कि राज्य इकाइयों के लिये शीर्ष परिषद में 19 अच्छी संख्या होगी.अधिकारी ने कहा, सीओए और न्यायमित्र इस बात से सहमत हैं कि राज्य इकाइयां ही देश में खेल को बढ़ावा दे रही हैं. डीडीसीए और बंगाल क्रिकेट संघ का मतदान का संयोजन अलग-अलग है इसलिये इसमें नौ सदस्यीय शीर्ष परिषद नहीं हो सकती.

Next Article

Exit mobile version