ऑस्ट्रेलियाई टीम में लौटे वार्नर और स्मिथ, वर्ल्‍डकप में धमाका करने के लिए तैयार

ब्रिसबेन : पैट कमिंस ने पहले ही ओवर में दो विकेट लिये लेकिन इसके बाद न्यूजीलैंड ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए एक दिवसीय अभ्यास मैच में 215 रन बनाये, जबकि स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर ने प्रतिबंध खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी की. केन विलियमसन, मार्टिन गुप्टिल और ट्रेंट बोल्ट के आईपीएल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2019 3:10 PM

ब्रिसबेन : पैट कमिंस ने पहले ही ओवर में दो विकेट लिये लेकिन इसके बाद न्यूजीलैंड ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए एक दिवसीय अभ्यास मैच में 215 रन बनाये, जबकि स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर ने प्रतिबंध खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी की.

केन विलियमसन, मार्टिन गुप्टिल और ट्रेंट बोल्ट के आईपीएल में व्यस्त होने के कारण न्यूजीलैंड की टीम कमजोर लग रही थी. ट्रेंट ब्लंडेल ने 77 रन बनाये, लेकिन पूरी टीम 46.1 ओवर में आउट हो गई. कमिंस ने आठ ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट लिये.

नाथन कूल्टर नाइल और जासन बेहरेनडोर्फ को भी तीन-तीन विकेट मिले. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ऑरोन फिंच ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था. गेंद से छेड़खानी प्रकरण में एक साल का प्रतिबंध झेलकर लौटे वार्नर और स्मिथ ने टीम में वापसी की. स्मिथ ने टाम लाथम का शानदार कैच भी लपका.

Next Article

Exit mobile version