धौनी ने पत्नी संग रांची में डाला वोट, बेटी जीवा बोली – पापा-मम्मी की तरह करें मतदान, देखें VIDEO
रांची : टीम इंडिया के विकट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी आईपीएल में अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को धमाकेदार जीत दिलाकर प्लेऑफ में पहुंचाने के बाद अब अपने गृह नगर रांची पहुंच चुके हैं. झारखंड में दूसरे चरण के मतदान में रांची संसदीय सीट पर अपने मत का प्रयोग किया. आज सुबह उन्होंने अपने […]
रांची : टीम इंडिया के विकट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी आईपीएल में अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को धमाकेदार जीत दिलाकर प्लेऑफ में पहुंचाने के बाद अब अपने गृह नगर रांची पहुंच चुके हैं. झारखंड में दूसरे चरण के मतदान में रांची संसदीय सीट पर अपने मत का प्रयोग किया.
आज सुबह उन्होंने अपने माता-पिता और पत्नी साक्षी के साथ जेवीएम श्यामली स्थिति मतदान केंद्र में अपना वोट डाला. धौनी आज विशेष चार्टर्ड प्लेन से केवल मदान करने के लिए रांची आये. उस दौरान धौनी के साथ उनकी बेटी जीवा भी मौजूद थी. वोटिंग के बाद जीवा ने लोगों से उनके मम्मी-पापा की तरह वोटिंग करने की अपील की. छोटी जीवा का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. धौनी ने जीवा के वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया.
गौरतलब हो धौनी की चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में जगह बना ली है. अब चेन्नई को 7 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले क्वालीफायर में भिड़ना होगा. चेन्नई की टीम ने मौजूदा आईपीएल में लीग मैच में शानदार प्रदर्शन दिखाया और 14 मैचों में 9 जीत और 5 हार के साथ 18 अंक लेकर दूसरे नंबर की टीम रही.