नवदीप सैनी के कायल हुए इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज कॉर्क, बताया भारत का भविष्य
मुंबई : तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन से प्रभावित इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डोमिनिक कॉर्क ने कहा उनमें भारत का भविष्य दिखता है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व करने वाले सैनी ने आईपीएल में 13 मैचों में 11 विकेट लिये और वह युजवेंद्र चहल के बाद टीम के […]
मुंबई : तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन से प्रभावित इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डोमिनिक कॉर्क ने कहा उनमें भारत का भविष्य दिखता है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व करने वाले सैनी ने आईपीएल में 13 मैचों में 11 विकेट लिये और वह युजवेंद्र चहल के बाद टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे. विराट कोहली की अगुवाई वाली यह टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही, लेकिन 26 साल के इस गेंदबाज ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया.
कार्क ने कहा, मेरे हिसाब से नवदीप सैनी में भारत का शानदार भविष्य दिखता है. उन पर अभी से ध्यान देने की जरूरत है. आपको उनके गेंद डालने के तरीके को देखना चाहिए. इंग्लैंड के लिए 37 टेस्ट खेलने वाले इस गेंदबाज ने कहा, मैं इन युवा गेंदबाजों को यह सलाह देना चाहूंगा कि गेंदबाजी करते समय सिर की स्थिति का ध्यान रखे. इससे वह (सैनी) और लंबे लगेंगे.