इस पूर्व क्रिकेटर ने बताया क्‍यों खास हैं विराट कोहली

नयी दिल्ली : न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी ने आईपीएल में अपने पूर्व साथी विराट कोहली की नेतृत्वक्षमता की तारीफ करते हुए कहा कि वह नये विचारों के लिये हमेशा खुले रहने और लगातार बेहतर करने की ललक के कारण एक बेहतर कप्तान साबित हो रहे हैं. विटोरी आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2019 9:46 PM

नयी दिल्ली : न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी ने आईपीएल में अपने पूर्व साथी विराट कोहली की नेतृत्वक्षमता की तारीफ करते हुए कहा कि वह नये विचारों के लिये हमेशा खुले रहने और लगातार बेहतर करने की ललक के कारण एक बेहतर कप्तान साबित हो रहे हैं.

विटोरी आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में छह सत्र एक खिलाड़ी और कोच के रूप में कोहली के साथ रहे हैं. विटोरी ने कहा, जब मैं उससे बात करता हूं या कोई भी अन्य कोच उससे बात करता है तो हमेशा बातचीत इस पर आधारित रहती है कि सर्वश्रेष्ठ हासिल करने के लिये आप क्या सोचते हैं और यह कहां इस्तेमाल हो सकता है.

उन्होंने कहा, यह बातचीत हमेशा आंकड़ों पर आधारित नहीं होती है. यह कुछ सहज ज्ञान और खेल की समझ को लेकर होती है. जब भी आप विराट के सामने कोई नया विचार रखो तो वह उसे सुनने के लिये तैयार रहता है और इसलिए वह इतना अच्छा कप्तान है.

Next Article

Exit mobile version