7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिकेट का महाकुंभ 23 दिन शेष : भारत सहित सात टीमों के नये कप्तान के हाथों में होगी बागडोर

30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में शुरू हो रहे विश्व कप क्रिकेट में टीमों का बागडोर नये कप्तानों के हाथों में होगा, जिनके पास विश्व कप में खेलने का अनुभव तो है, लेकिन क्रिकेट के इस महाकुंभ में पहली बार कप्तानी करेंगे. इस बार विश्व कप क्रिकेट में पिछली बार की तुलना में कम […]

30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में शुरू हो रहे विश्व कप क्रिकेट में टीमों का बागडोर नये कप्तानों के हाथों में होगा, जिनके पास विश्व कप में खेलने का अनुभव तो है, लेकिन क्रिकेट के इस महाकुंभ में पहली बार कप्तानी करेंगे. इस बार विश्व कप क्रिकेट में पिछली बार की तुलना में कम टीमें यानी 10 देश हिस्सा ले रहे हैं.
इन 10 क्रिकेट बोर्ड में से सिर्फ इंग्लैंड, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज ने 2015 में विश्व कप में कप्तानी करनेवाले क्रिकेटरों के रिपीट किया है. वहीं भारत, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान की टीमों का नेतृत्व नये कप्तान होंगे. इन कप्तानों में मोर्गन के पास लंबा अनुभव होगा, लेकिन जीत दिलाने के मामले में विराट कोहली सबसे आगे हैं. वेस्टइंडीज के कप्तान होल्डर के पास भी कप्तानी का अनुभव है, लेकिन टीम का रिकॉर्ड खराब रहा है.
इंग्लैंड, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज ने कप्तान को किया रिपीट
2015 में मोर्गन, होल्डर व मुर्तजा थे कप्तान
देश कप्तान (2015)कप्तान (2019)
न्यूजीलैंड ब्रेडन मैक्कुलमकेन विलियम्सन
श्रीलंका एंग्लो मैथ्यूजडिमुथ करुणारत्ने
ऑस्ट्रेलिया माइकल क्लार्कएरोन फिंच
इंग्लैंड इयोन मोर्गनइयोन मोर्गन
बांग्लादेश मशरफे मुर्तजामशरफे मुर्तजा
अफगानिस्तान मो नबीगुलबदिन नबी
स्कॉटलैंड प्रेस्टन मोम्मसेननहीं हिस्सा ले रही
दक्षिण अफ्रीका एबी डिविलियर्सफाफ डु प्लेसिस
पाकिस्तान मिसबाह उल हक सरफराज अहमद
भारत एमएस धौनी विराट कोहली
जिंबाब्वे एल्टन चिगुंबुरानहीं हिस्सा ले रही
आयरलैंड विलियम पोर्टफील्डनहीं हिस्सा ले रही
वेस्टइंडीज जेसन होल्डरजेसन होल्डर
यूएइ मो तौकिरनहीं हिस्सा ले रही

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें