नयी दिल्ली : चोट और खराब फार्म के कारण आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान ने कहा कि किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन से मिले टिप्स विश्व कप में उनके काम आयेंगे.
कंधे की चोट के कारण 18 बरस के रहमान आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सके और पांच मैचों में तीन ही विकेट लिये. यहां अफगानिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के साथ अमूल के करार के मौके पर उन्होंने कहा , मैंने किंग्स इलेवन पंजाब में रहते हुए अश्विन के साथ काफी समय बिताया.
उन्होंने मुझे कई उपयोगी टिप्स दिये और मुझे यकीन है कि विश्व कप में उससे फायदा मिलेगा. आईपीएल के इस सत्र में मेरे कंधे में चोट थी, लेकिन अब मैं विश्व कप के लिये पूरी तरह से फिट हूं. इस साल उसने ज्यादा मैच नहीं खेले लेकिन उसने कहा कि इस अनुभव का उसे काफी फायदा मिलेगा. उसने कहा , आईपीएल का कार्यक्रम काफी व्यस्त होता है और काफी यात्रा करनी पड़ती है.
खेल के बारे में बात करने के बहुत मौके नहीं मिलते, लेकिन विश्व कप खेलने जा रहे बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी करने का मौका मिलता है. इससे काफी मदद मिल जाती है. रहमान ने उम्मीद जताई कि रशीद खान और मोहम्मद नबी जैसे सीनियर स्पिनरों के साथ विश्व कप में अफगानिस्तान का प्रदर्शन पिछली बार से बेहतर होगा.
उसने कहा , हमारा लक्ष्य सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई करना है. हम तीनों की ताकत अलग-अलग है और सबसे अहम बात है कि हम रणनीति पर अडिग रहते हैं. हम लगातार अच्छी गेंदबाजी की कोशिश करेंगे.