17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1999 वर्ल्ड कप : सुपर सिक्स राउंड में जिंबाब्वे से नीचे अंतिम स्थान पर रहा था भारत

इंग्लैंड, में 1999 में खेला गया क्रिकेट विश्व कप (आधिकारिक तौर पर आइसीसी क्रिकेट विश्व कप) क्रिकेट विश्व कप का सातवां संस्करण था. यह इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, आयरलैंड, नीदरलैंड और वेल्स में 14 मई से 20 जून 1999 तक आयोजित किया गया. इसमें 12 टीमों ने भाग लिया था. प्रत्येक मैच 50 ओवर प्रति टीम का […]

इंग्लैंड, में 1999 में खेला गया क्रिकेट विश्व कप (आधिकारिक तौर पर आइसीसी क्रिकेट विश्व कप) क्रिकेट विश्व कप का सातवां संस्करण था.

यह इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, आयरलैंड, नीदरलैंड और वेल्स में 14 मई से 20 जून 1999 तक आयोजित किया गया. इसमें 12 टीमों ने भाग लिया था. प्रत्येक मैच 50 ओवर प्रति टीम का था और रंगीन कपड़ों में और सफेद गेंदों के साथ खेला गया था और सारे मैच दिन के दौरान खेले गये थे. टूर्नामेंट का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला गया.

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले गये फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को आठ विकेट से पराजित कर अपना द्वितीय क्रिकेट विश्व कप जीता. इस विश्व कप में टीम इंडिया नॉकआउट चरण के सुपर सिक्स में अंतिम स्थान पर रही. ग्रुप चरण में भारत ने पांच में से तीन मैच जीतकर सुपर सिक्स के लिए क्वालिफाई किया. सुपर सिक्स में भारत ने तीन मैच खेले और इनमें से दो में उसे हार का सामना करना पड़ा.

सुपर सिक्स के पहले मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 77 रन से पराजित किया. दूसरे मैच में भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 47 रन से हराया. यह मैच ओल्ड ट्रैफर्ड मैनचेस्टर में खेला गया था. वहीं तीसरे मैच में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें