क्रिकेट का महाकुंभ 21 दिन शेष : रिकॉर्ड जो इस बार भी विश्व कप में रह जायेंगे नॉटआउट, जानें
विश्व कप में कई रिकॉर्ड बनते व बिगड़ते हैं, लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने ऐसे कीर्तिमान स्थापित किये हैं, जिन्हें किसी के लिए भी तोड़ना मुश्किल है. इस बार 30 मई से इंग्लैंड व वेल्स की मेजबानी में होनेवाले विश्व कप में यह रिकॉर्ड क्रिकेटरों की नजर पर होंगे, लेकिन इसे तोड़ना तो बड़ी बात इसके […]
विश्व कप में कई रिकॉर्ड बनते व बिगड़ते हैं, लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने ऐसे कीर्तिमान स्थापित किये हैं, जिन्हें किसी के लिए भी तोड़ना मुश्किल है.
इस बार 30 मई से इंग्लैंड व वेल्स की मेजबानी में होनेवाले विश्व कप में यह रिकॉर्ड क्रिकेटरों की नजर पर होंगे, लेकिन इसे तोड़ना तो बड़ी बात इसके करीब पहुंचना क्रिकेटरों के लिए बड़ी उपलब्धि होगी. विश्व कप में कई कहानियां लिखी गयीं, दिग्गजों की पहचान बनी और इतिहास रचा गया. इतने सालों में सचिन और मैक्ग्रा सहित कई खिलाड़ियों ने अपनी साख बनायी और क्रिकेट फैंस के दिलों में हमेशा के लिए जगह बनायी. इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन को चाह कर भी फैंस भूल नहीं पाते हैं.
सचिन : सबसे ज्यादा रन बनाये हैं
क्रिकेट के भगवान कहे जानेवाले सचिन ने टीम इंडिया की ओर से सबसे अधिक छह बार विश्व कप में हिस्सा लिया. 56.95 की औसत से सचिन ने रिकॉर्ड 2278 रन बनाये हैं. इनमें छह शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं. इस रिकॉर्ड को इस बार तोड़ पाना काफी मुश्किल दिखायी दे रहा है. क्योंकि इसके करीब पहुंचने के लिए बल्लेबाजों को रनों की बारिश करनी होगी.
ओवरऑल : रिकॉर्ड के सबसे करीब :
1743 रन बनाये थे ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने, अब वे संन्यास ले चुके हैं.
इस विश्व कप में रिकॉर्ड के करीब हैं गुप्टिल
809 रन बनाये हैं न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने, जिनको इसके करीब पहुंचने के लिए 1200 से अधिक रन बनाने होंगे.
कुमार संगकारा : सबसे ज्यादा शतक जमाने का रिकॉर्ड : श्रीलंका के महान विकेटकीपर बल्लेबाज रहे संगकारा 2015 विश्व कप में सात मैचों में 541 रन बनाये, जिसमें चार शतक शामिल हैं. संगकारा एक ए़डिशन में चार शतक लगानेवाले विश्व कप पहले बल्लेबाज हैं. संगकारा के इस रिकॉर्ड को तोड़ना किसी भी बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं.
सचिन – विश्व कप में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड : सचिन के बल्ले से सबसे अधिक विश्व कप में बाउंड्री निकली है. सचिन तेंडुलकर ने विश्व कप कप के इतिहास में 200 से अधिक चौके जमाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. सचिन ने 241 चौके जमाये हैं. सचिन के इस रिकॉर्ड का टूटना भी मुश्किल है.
ग्लेन मैक्ग्रा : सबसे ज्यादा झटके हैं विकेट
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा शानदार गेंदबाज थे. इनके इनस्विंग और आउटस्विंग बल्लेबाजों के लिए खेलना काफी मुश्किल होता था. यहीं कारण हैं कि विश्व कप के दौरान सबसे ज्यादा विकेट झटकने में सफल होते थे. पूरे कैरियर के दौरान 39 विश्व कप के मैच खेले और 71 विकेट झटके. वह विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेनेवाले गेंदबाज हैं. इस बार इस रिकॉर्ड को तोड़ना काफी मुश्किल होगा.
ओवरऑल रिकॉर्ड के सबसे करीब : 68 विकेट चटकाये थे श्रीलंका के ऑफ स्पिनर मुरलीधरन ने, हालांकि वह संन्यास ले चुके हैं
इस विश्व कप में रिकॉर्ड के करीब : 33 विकेट झटके हैं सबसे अधिक विश्व कप में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने