क्रिकेट का महाकुंभ 19 दिन शेष… पहली बार खेल रहे इन खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी निगाहें

30 मई से इंग्लैंड और वेल्स की मेजबानी में शुरू होनेवाले विश्व कप क्रिकेट में एक ओर जहां टीमें अपना जलवा बिखेरेंगी और सर्वश्रेष्ठ बनने की कोशिश करेंगी. वहीं दूसरी ओर कई ऐसे खिलाड़ी भी होंगे, जो पहली बार विश्व कप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करेंगे और अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे. इंग्लैंड के जॉनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2019 3:57 AM

30 मई से इंग्लैंड और वेल्स की मेजबानी में शुरू होनेवाले विश्व कप क्रिकेट में एक ओर जहां टीमें अपना जलवा बिखेरेंगी और सर्वश्रेष्ठ बनने की कोशिश करेंगी. वहीं दूसरी ओर कई ऐसे खिलाड़ी भी होंगे, जो पहली बार विश्व कप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करेंगे और अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे.

इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टॉ, भारत के जसप्रीत बुमराह, अफगानिस्तान के राशिद खान ऐसे ही कुछ खिलाड़ी हैं, जो विश्व कप में पहली बार खेलेंगे और पूरी दुनिया की नजर इनके प्रदर्शन पर होगी.
जॉनी बेयरस्टॉ
जॉनी बेयरस्टॉ के करियर की शुरुआत 2011 में हुई, लेकिन इंग्लैंड के 2015 विश्व कप अभियान में असफलता के बाद पूरी टीम में बदलाव आया और बेयरस्टॉ को वनडे क्रिकेट में वापसी का मौका मिला. बेयरस्टॉ को इंग्लैंड के लिए 2017 के मध्य में पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे पर बतौर सलामी बल्लेबाज खेलने का मौका मिला.
उस्मान ख्वाजा
उस्मान ख्वाजा के वनडे करियर की शुरुआत धीमी रही और उन्हें कभी भी टीम में नियमित जगह नही मिली. लेकिन 2019 की शुरुआत के बाद उनका फॉर्म जैसा रहा, उन्हें फिर से शानदार टेस्ट फॉर्म के कारण एकदिवसीय टीम में वापस बुलाया गया और उन्होंने यह मौका भुनाया. भारत के खिलाफ 8 और पाकिस्तान के खिलाफ 5 मैच खेलकर, ख्वाजा ने 769 रन बनाये, जिसमें 2 शतक और 6 अर्धशतक शामिल थे.
शिमरोन हेटमायर
वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड कप के लिए एक ऐसी टीम का चयन किया है जो कि संभावनाओं से भरी नजर आ रही है. टीम में आक्रामक खिलाड़ी शिमरोन हेटमायर हैं. नंबर 4 या 5 पर बल्लेबाजी करने वाला यह खिलाड़ी कुछ ही ओवरों के अंदर मैच बदलने और अपने दिन पर किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को तहस नहस करने की क्षमता रखता है. सिर्फ 25 मैच में 899 रन और 4 शतकों के साथ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी छाप छोड़ी है.
जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के लिए उतने ही महत्वपूर्ण हैं, जितना टीम के कप्तान कोहली. बुमराह भारत के महान तेज गेंदबाजों के क्लब में शामिल होने की राह पर हैं. वर्तमान में वनडे रैकिंग में नंबर एक पर काबिज बुमराह वर्ल्डकप में अपनी पहचान बनाने और टूर्नामेंट में जीत की दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम की सफलता में अहम किरदार निभाना चाहेंगे.
22.15 की औसत से सिर्फ 49 वनडे मैचों में 85 विकेट के साथ बुमराह इस समय दुनिया के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक हैं. डेथ ओवरों और पावरप्ले में गेंदबाजी करने में समान रूप से सक्षम बुमराह विश्व कप में सभी टीमों के विरुद्ध एक अहम कड़ी होंगे. वह मो शमी, भुवनेश्वर, चहल और कुलदीप के साथ मिलकर दुनिया की सबसे शक्तिशाली गेंदबाजी आक्रमण बनाते हैं.
कागिसो रबाडा
एकदिवसीय और टेस्ट रैंकिंग दोनों में शीर्ष 5 में शामिल होने वाले एकमात्र गेंदबाज, कगिसो रबाडा 2015 में पदार्पण करने के बाद से ही शानदार गेंदबाजी करते आये हैं. वो एक वास्तविक तेज गेंदबाज हैं जो नियमित रूप से 140-150 किमी/घंटा की गति से गेंदबाजी करते हैं.
सिर्फ 66 वनडे मैचों में 106 विकेटों के साथ, रबाडा केवल 24 साल की उम्र में भविष्य के महान गेंदबाज बनने की राह में हैं. आइपीएल में अब तक 12 मैचों में 25 विकेटों के साथ उनका फॉर्म असाधारण रहा है.
राशिद खान
20 साल के राशिद खान पहले से ही टी-20 क्रिकेट में एक बड़े सितारे बन चुके हैं. अफगानिस्तान के लिए खेलते हुए मात्र 57 वनडे मैच में 123 विकेटों की संख्या बताती भी है कि वह एक विश्वस्तरीय स्पिन गेंदबाज हैं और बड़े मंच पर मौका मिलने पर अच्छे प्रदर्शन से मैच बदलने की क्षमता रखते हैं.
उनकी लेग स्पिन को पढ़ना मुश्किल होता है और टूर्नामेंट में खेलने वाली कई टीमें उनके खिलाफ पहली बार खेल रही होंगी और इसी बात के चलते वह इस वर्ल्डकप में कुछ मैचों में गेम चेंजर बन सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version