आबकारी अधिकारी को आईपीएल फाइनल का पास मांगना पड़ा महंगा, जारी हुआ ”मेमो”

हैदराबाद : तेलंगाना आबकारी एवं निषेध विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी को आईपीएल के फाइनल मुकाबले के 300 कॉम्प्लिमेंटरी टिकट मांगना महंगा पड़ गया. वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारी को मेमो जारी किया है. ‘इंडियन प्रीमियर लीग’ (आईपीएल) की दो मजबूत टीमों मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपरकिंग के बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2019 5:36 PM

हैदराबाद : तेलंगाना आबकारी एवं निषेध विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी को आईपीएल के फाइनल मुकाबले के 300 कॉम्प्लिमेंटरी टिकट मांगना महंगा पड़ गया. वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारी को मेमो जारी किया है. ‘इंडियन प्रीमियर लीग’ (आईपीएल) की दो मजबूत टीमों मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपरकिंग के बीच फाइनल मुकाबला रविवार को यहां खेला जायेगा.

मेडचल-मल्काजगिरी जिला के तेलंगाना आबकारी एवं निषेध विभाग के अधिकारी के. प्रदीप राव ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पत्र लिखकर 50 कॉम्प्लिमेंटरी कॉर्पोरेट बॉक्स की टिकट और उच्च अधिकारियों को दिये जाने के लिए अन्य 250 विशेषाधिकार पास मांगे थे. प्रदीप राव ने नौ मई को अपनी आधिकारिक मुहर लगाते हुए यह पत्र लिखा था.

पत्र को सही ठहराते हुए अधिकारी ने कहा था कि बहुत से लोग मैच के दौरान टिकट की मांग करते हैं और सामान्यत: बीसीसीआई भी आवेदन करने को कहता है. विशेष मुख्य सचिव (वाणिज्यिक कर और उत्पाद शुल्क) सोमेश कुमार ने कहा कि विभागीय अधिकारी द्वारा लिखे गये पत्र को सरकार ने गंभीरता से लिया है.

कुमार ने कहा, ‘इस अधिकारी ने पत्र लिखा (टिकट के लिए). हमने इसे गंभीरता से लिया है. पहले कदम के तौर पर हम मेमो जारी कर रहे हैं और इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.’

Next Article

Exit mobile version