19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैथ्‍यू हेडन ने बांधा धौनी के तारीफों का पुल, कहा- धौनी क्रिकेट में एक युग की तरह

चेन्नई : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने करिश्माई विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह ‘क्रिकेट में एक युग’ और ‘राष्ट्रीय नेता’ की तरह हैं. इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने विश्व कप जीतने वाले पूर्व भारतीय कप्तान के बारे में कहा, ‘आप धौनी के बारे में जानते हैं, […]

चेन्नई : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने करिश्माई विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह ‘क्रिकेट में एक युग’ और ‘राष्ट्रीय नेता’ की तरह हैं. इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने विश्व कप जीतने वाले पूर्व भारतीय कप्तान के बारे में कहा, ‘आप धौनी के बारे में जानते हैं, वह सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं है, वह क्रिकेट में एक युग की तरह है. मैं समझता हूं कि एमएस (धौनी) गली क्रिकेट टीम के कप्तान की तरह है, वह हममें से एक है, वह कुछ भी कर सकते हैं.’

हेडन ने आईपीएल फाइनल से पहले स्टार स्पोर्ट्स के विशेष कार्यक्रम ‘सीएसके-द सुपर किंग्स शो’ में कहा, ‘आपने देखा होगा वह खुद को किस तरह से तैयार करते हैं. वह लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं, कैच का अभ्यास करते हैं. वह अपने आस पास के खिलाड़ियों और टीम से सदस्यों से बातचीत करते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘उनके जैसा कप्तान आपको राहत महसूस करायेगा, आपको तनावमुक्त महसूस करायेगा और इसलिए उन्हें ‘थाला’ कहा जाता है, चेन्नई में इसका मतलब नेतृत्वकर्ता होता है लेकिन वह पूरे देश के लिए नेतृत्वकर्ता की तरह हैं.’ धौनी आईपीएल में शानदार फार्म में है और उन्होंने फाइनल से पहले 11 पारियों में 103.5 कर औसत से 414 रन बनाये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें