30 मई से इंग्लैंड और वेल्स की मेजबानी में आयोजित होनेवाले विश्व कप क्रिकेट को लेकर टीमें तैयार हैं. इस बार मेजबान इंग्लैंड के अलावा भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमों को बड़ा दावेदार बताया जा रहा है. हालांकि हाल में त्रिकोणीय सीरीज में जिस तरह से वेस्टइंडीज प्रदर्शन कर रहा है, वह चौंका सकता है. आंकड़ें देखें, तो इस बार विश्व कप में शामिल 10 में से सिर्फ पांच टीमों ने विश्व कप खिताब जीते हैं.
इनमें से सबसे अधिक खिताब ऑस्ट्रेलिया ने पांच बार, तो वेस्टइंडीज और भारत की टीमों ने दो-दो बार जीते हैं. जीत दर्ज करने के मामले में ऑस्ट्रेलिया की टीम सबसे आगे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 84 में से 62 मैच जीते हैं, वहीं भारतीय टीम 75 में से 46 मैच जीत कर दूसरे सफल टीम बन कर उभरी है. हालांकि पिछले एक वर्ष के प्रदर्शन को देखते हुए भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है और इस बार इंग्लैंड में कोहली टीम बेहतर प्रदर्शन करने को तैयार है.
05 बार सबसे अधिक खिताब जीती है ऑस्ट्रेलिया की टीम ने
04 बार सबसे अधिक सेमीफाइनल में पहुंचा है द अफ्रीका
टीमें बेस्ट प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया चैंपियन (1987, 1999, 2003, 2007, 2015)
भारत चैंपियन (1983, 2011)
वेस्टइंडीज चैंपियन (1975, 1979)
पाकिस्तान चैंपियन (1992)
श्रीलंका चैंपियन (1996)
इंग्लैंड उपविजेता (1979, 1987, 1992)
न्यूजीलैंड उपविजेता (2015)
द अफ्रीका सेमीफाइनल (1992, 1999, 2007, 2015)
बांग्लादेश क्वार्टर फाइनल (2015), सुपर-8 (2007)
अफगानिस्तान ग्रुप चरण (2015)
ये टीमें इस बार नहीं दिखेंगी, पर इन्हें पहली जीत की तलाश
स्कॉटलैंड
मैच : 14 जीते : 00
बरमूडा
मैच : 03 जीते : 00
ईस्ट अफ्रीका
मैच : 03 जीते : 00
नामिबिया ने भी 6 मैच खेले हैं, कोई जीत नहीं मिली है
100 वीं जीत के करीब इस बार टीमें पहुंच जायेंगी. हालांकि इस क्लब में शामिल होने के लिए टीमों को अगला विश्व कप यानी 2023 का इंतजार करना पड़ेगा