गांगुली की भविष्‍यवाणी, भारत के अलावा ये 3 टीमें खेलेंगी वर्ल्‍डकप सेमीफाइनल

कोलकाता : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने मंगलवार को कहा कि विराट कोहली की आईपीएल की कप्तानी का विश्व कप पर असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि एकदिवसीय कप्तान के रूप में उनका रिकार्ड अच्छा है. गांगुली ने कहा कि कोहली के लिये सबसे बड़ा फायदा यह है कि उन्हें दो सफल कप्तानों महेंद्र सिंह धौनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2019 10:52 PM

कोलकाता : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने मंगलवार को कहा कि विराट कोहली की आईपीएल की कप्तानी का विश्व कप पर असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि एकदिवसीय कप्तान के रूप में उनका रिकार्ड अच्छा है.

गांगुली ने कहा कि कोहली के लिये सबसे बड़ा फायदा यह है कि उन्हें दो सफल कप्तानों महेंद्र सिंह धौनी और रोहित शर्मा का साथ मिलेगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की आईपीएल में लगातार नाकामी से कोहली की नेतृत्वक्षमता पर सवाल उठाये जा रहे हैं, लेकिन गांगुली ने कहा कि भारतीय कप्तानी पूरी तरह से भिन्न है.

गांगुली ने कहा, विराट कोहली की आईपीएल कप्तानी रिकार्ड की भारत के साथ तुलना मत करो. भारत के लिये उनका कप्तानी रिकार्ड बहुत अच्छा है. उनके साथ रोहित जैसा उप कप्तान है. धौनी टीम में है. इसलिए उन्हें अच्छा सहयोग मिलेगा. इस 46 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले विश्व कप में हार्दिक पांड्या भारतीय अभियान में अहम भूमिका निभाएंगे.

उन्होंने कहा, हार्दिक पांड्या अहम भूमिका निभाएंगे. वह बेहतरीन फार्म में है. भारत के लिये वह बहुत महत्वपूर्ण होगा. गांगुली ने सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों में भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के अलावा पाकिस्तान को चुना. उन्होंने कहा, पाकिस्तान का इंग्लैंड में विश्व टूर्नामेंट में रिकार्ड उल्लेखनीय है. दो साल पहले उन्होंने चैंपियन्स ट्रॉफी जीती थी.

उसने 2009 में विश्व टी20 भी इंग्लैंड में जीती थी. पाकिस्तान हमेशा इंग्लैंड में अच्छा खेलता रहा है. गांगुली ने हालांकि कहा कि कोहली की टीम को पाकिस्तान की चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, मैं रिकार्ड में विश्वास नहीं करता. उस दिन दोनों टीमों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. भारत की टीम बहुत अच्छी है. उसे हराना बहुत मुश्किल होगा. जिस टीम में कोहली, रोहित और शिखर धवन जैसे खिलाड़ी हों उसे कमजोर नहीं कहा जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version