कोहली और पंत हिमालया के ब्रांड दूत बने

बेंगलुरू : भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और उदीयमान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को देश की प्रमुख वेलनेस फर्म हिमालया ड्रग कंपनी का नया आधिकारिक ब्रांड दूत बनाया गया है. हिमालया ने कोहली और पंत के साथ ‘ मेंस फेसकेयर रेंज ‘ के प्रचार के लिये करार किया. कोहली और पंत इसके प्रचार में ‘ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2019 3:45 PM

बेंगलुरू : भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और उदीयमान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को देश की प्रमुख वेलनेस फर्म हिमालया ड्रग कंपनी का नया आधिकारिक ब्रांड दूत बनाया गया है.

हिमालया ने कोहली और पंत के साथ ‘ मेंस फेसकेयर रेंज ‘ के प्रचार के लिये करार किया. कोहली और पंत इसके प्रचार में ‘ लुकिंग गुड एंड लविंग इट ‘ कहते नजर आयेंगे.कोहली ने इस करार के बारे में कहा , मैं टीम हिमालया का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं. मैं लंबे समय से हिमालया के उत्पादों से जुड़ा हूं. पंत ने कहा , हिमालया पिछले 88 साल से लोगों को खुश और स्वस्थ रखने में प्रयासरत है. इसका ब्रांड दूत बनकर मुझे खुशी हो रही है.

Next Article

Exit mobile version