15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्‍व कप 2019 : टीम के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी को तैयार हैं केएल राहुल

नयी दिल्ली : रिजर्व सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने भले ही खुलकर नहीं कहा लेकिन संकेत दिया है कि वह विश्व कप में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं. बल्लेबाजी क्रम को लेकर काफी समय से बहस चल रही है कि चौथे नंबर पर कौन उतरेगा. ऐसे में राहुल और विजय शंकर के […]

नयी दिल्ली : रिजर्व सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने भले ही खुलकर नहीं कहा लेकिन संकेत दिया है कि वह विश्व कप में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं. बल्लेबाजी क्रम को लेकर काफी समय से बहस चल रही है कि चौथे नंबर पर कौन उतरेगा. ऐसे में राहुल और विजय शंकर के नाम सामने हैं.

राहुल ने प्रेस ट्रस्ट से कहा, ‘चयनकर्ताओं ने साफ कर दिया है. मैं टीम का हिस्सा हूं और जहां टीम चाहेगी, बल्लेबाजी करूंगा.’ मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि इंग्लैंड में हालात के अनुसार ही टीम संयोजन तय होगा. टीवी चैट शो पर विवादास्पद बयानबाजी के कारण निलंबन झेलने वाले राहुल ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए के लिए घरेलू श्रृंखला खेली और रन बनाये.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में उसने 50 और 47 रन बनाये. आईपीएल में 53.90 की औसत से 593 रन बनाने वाले राहुल ने कहा, ‘फार्म को जरूरत से ज्यादा तूल दिया जाता है.’ उन्होंने कहा, ‘पिछले दो महीने से मैं अच्छा खेल रहा हूं. इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेलकर मैनें अपनी तकनीक पर काम किया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में तथा आईपीएल में अच्छा खेल सका. अब मैं आत्मविश्वास से भरपूर हूं.’

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन के कारण उसके आत्मविश्वास में कमी आयी थी. राहुल ने कहा, ‘मैंने महसूस किया कि मेरी तकनीक में कोई खराबी नहीं थी. फार्म को जरूरत से ज्यादा तूल दिया जाता है लेकिन ऑस्ट्रेलिया में अच्छा नहीं खेलने से किसी भी खिलाड़ी का मनोबल टूटेगा. हर कोई अच्छा खेलना चाहता है. मुझे खुशी है कि अब रन बना रहा हूं.’

उसने कहा, ‘मैने बहुत बदलाव नहीं किया. हर खिलाड़ी के कैरियर में खराब दौर आता है. मैं अपनी बल्लेबाजी को सरल रखने की कोशिश करता हूं. जब फार्म अच्छा होता है तो सब सही लगता है और खराब होने पर सब गलत.’ पिछले दो महीने से लगातार टी-20 क्रिकेट खेलने के बाद वनडे क्रिकेट में खुद को ढालना कितना कठिन होगा, यह पूछने पर राहुल ने कहा, ‘कठिन तो होगा लेकिन बहुत बदलाव नहीं करने होते हैं. यह गेंद और बल्ले का ही खेल है और सभी को हालात के अनुरूप खेलना होता है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें