विश्‍व कप 2019 : नवदीप सैनी ने कहा- बुमराह भाई से यार्कर करना सीखूंगा

कोलकाता : आईसीसी विश्व कप के दौरान नेट गेंदबाज के रूप में चुने गये तेज गेंदबाज नवदीप सैनी इस दौरान शीर्ष गेंदबाजों से जसप्रीत बुमराह जैसी यार्कर और कुछ अन्य चीजें सीखना चाहेंगे. दिल्ली की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सैनी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की तरफ खेलते हैं. उन्हें ब्रिटेन में होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2019 10:57 PM

कोलकाता : आईसीसी विश्व कप के दौरान नेट गेंदबाज के रूप में चुने गये तेज गेंदबाज नवदीप सैनी इस दौरान शीर्ष गेंदबाजों से जसप्रीत बुमराह जैसी यार्कर और कुछ अन्य चीजें सीखना चाहेंगे. दिल्ली की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सैनी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की तरफ खेलते हैं.

उन्हें ब्रिटेन में होने वाले विश्व कप के लिए भारत के चार नेट गेंदबाजों में चुना गया है. बुमराह से यार्कर के अलावा सैनी भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी से भी अच्छी गेंदबाजी के गुर सीखना चाहते हैं.

सैनी ने कहा, ‘हमने आईपीएल में संक्षिप्त बात की थी लेकिन बहुत अधिक बात नहीं हो पायी क्योंकि हम अपनी फ्रेंचाइजी टीमों के साथ व्यस्त थे. भुवी भाई की स्विंग, बुमराह भाई की यार्कर और शमी भाई पिच कराने के बाद सीम लाजवाब है. उम्मीद है कि मैं उनसे इन चीजों की सीख लूंगा और बेहतर गेंदबाज बनूंगा.’

आरसीबी में विराट कोहली की अगुवाई में खेलने वाले सैनी ने 13 मैचों में 11 विकेट लिये. उन्होंने कहा, ‘भारतीय कप्तान की अगुवाई में खेलकर काफी कुछ सीखने को मिला. वह हमेशा मेरा हौसला बढ़ाते थे. उन्होंने मुझसे कहा कि कभी किसी तरह का दबाव नहीं लेना और अपनी तरफ से 110 प्रतिशत योगदान देना. अब यह मेरी आदत बन गयी है.’

Next Article

Exit mobile version