19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिकेट का महाकुंभ 10 दिन शेष… इस बार कंगारुओं के पास खिताब बचाने की चुनौती

सबसे अधिक 7 बार फाइनल खेली है ऑस्ट्रेलियाई टीम नई दिल्‍ली : विश्व कप सफलता की पर्याय ऑस्ट्रेलिया ने गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के बाद अपनी क्रिकेट संस्कृति में काफी काफी बदलाव किया है और अब टीम खेल के इस महासमर में छठी ट्रॉफी अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी. पांच बार की विजेता […]

  • सबसे अधिक 7 बार फाइनल खेली है ऑस्ट्रेलियाई टीम
नई दिल्‍ली : विश्व कप सफलता की पर्याय ऑस्ट्रेलिया ने गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के बाद अपनी क्रिकेट संस्कृति में काफी काफी बदलाव किया है और अब टीम खेल के इस महासमर में छठी ट्रॉफी अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी. पांच बार की विजेता ने गेंद से छेड़छाड़ के तूफान का डटकर सामना किया और हाल में भारत और पाकिस्तान के खिलाफ उनकी सरजमीं पर मिली जीत उसके ‘कभी न हार मानने के जज्बे’ का सबूत है.
डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के एक साल के प्रतिबंध के बाद वापसी से टीम मजबूत हुई है और इससे टीम के अन्य सदस्यों का भी मनोबल बढ़ा है. टीम ने ब्रिसबेन में अपना विश्व कप अभ्यास शिविर समाप्त किया. क्रिकेट इतिहास में सबसे सफल वनडे टीम ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड पांच बार ट्रॉफी अपने नाम की, जिसमें 1999 से 2007 तक लगातार तीन जीत शामिल हैं. 2015 में भी टीम चैंपियन थी.
आइपीएल में शानदार फॉर्म में दिखे वॉर्नर होंगे सबसे बड़ा हथियार
वॉर्नर ने एक साल की वापसी के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए करीब 700 रन जुटाये और उन्होंने विश्व कप के लिए प्रतिद्वंद्वी गेंदबाजों को चेतावनी जारी कर दी. वहीं स्मिथ हालांकि वॉर्नर की तरह का प्रदर्शन नहीं कर सके, लेकिन उन्होंने भी हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी पुरानी फार्म की झलक दी.
आइपीएल के अंतिम हिस्से में फार्म हासिल करने वाले स्मिथ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 89 और 91 रन की पारियां खेलीं. ये दोनों खिलाड़ी केपटाउन में गेंद से छेड़छाड़ की घटना की भरपायी करने के लिए विश्व कप के बड़े मंच का इस्तेमाल करेंगे.
यह देखना होगा कि वॉर्नर को बल्लेबाजी में अपना ओपनर का स्थान मिलेगा या नहीं या फिर वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. 104 वनडे पारियों में केवल एक बार ही वह सलामी बल्लेबाज के तौर पर नहीं उतरे हैं. प्रतिभा की गहराई को देखते हुए चयनकर्ताओं को 15 सदस्यीय टीम चुनने में कई कड़े फैसले लेने पड़े. टीम में फार्म में चल रहे बल्लेबाज पीटर हैंड्सकोंब, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड नहीं हैं, जबकि डार्सी शार्ट, केन रिचर्डसन, एशटन टर्नर और मैथ्यू वेड को भी जगह नहीं मिली.
स्मिथ और वॉर्नर की वापसी से मिली है मजबूती
क्रिकेटर मैच रन शतक अर्धशतक
डेविड वॉर्नर 106 4343 14 07
एरोन फिंच 109 4052 13 21
स्टीव स्मिथ 108 3431 08 19
उस्मान ख्वाजा 31 1238 02 10
शॉन मार्श 71 2747 07 15
मैक्सवेल 100 2700 01 19
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी लाइनअप बेस्ट
गेंदबाज मैच पारी विकेट बेस्ट
पैट कमिंस 48 48 82 5/70
मिचेल स्टार्क 75 75 145 6/28
जेसन बेहरनडॉर्फ 06 06 07 3/63
नाथन कूल्टर नाइल 27 27 48 4/48
नाथन लियोन 25 25 26 4/44
एडम जंपा 44 44 23 3/16
पहला मैच अफगानिस्तान से
दिन विरुद्ध समय
01 जून अफगान शाम 6:00 बजे से
06 जून वेस्टइंडीज दोपहर 3:00 बजे
09 जून भारत दोपहर 3:00 बजे
12 जून पाकिस्तान दोपहर 3:00 बजे
15 जून श्रीलंका दोपहर 3:00 बजे
20 जून बांग्लादेश दोपहर 3.00 बजे
25 जून इंग्लैंड दोपहर 3:00 बजे
29 जून न्यूजीलैंड शाम 6:00 बजे
06 जुलाई द अफ्रीका शाम 6:00 बजे
सबसे अधिक पांच बार जीता है खिताब
वर्ष परिणाम
1975 उपविजेता
1979 सेमीफाइनल
1983 सेमीफाइनल
1987 विजेता
1992 सेमीफाइनल
1996 उपविजेता
1999 विजेता
2003 विजेता
2007 विजेता
2011 क्वार्टर फाइनल
2015 विजेता
कोच लैंगर की भी होगी परीक्षा : कोच ने माना टीम है तैयार
ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि इंग्लैंड में प्रशंसक भले ही विश्व कप के दौरान स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर कुछ फब्तियां कसें, लेकिन वे इनका डटकर सामना करने के लिए तैयार हैं. वॉर्नर और स्मिथ ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के बाद लगे एक साल के प्रतिबंध के बाद शानदार वापसी की है.
लैंगर ने स्वीकार किया कि दर्शकों पर नियंत्रण बनाना उनके हाथों में नहीं है, लेकिन साथ ही उन्होंने प्रशंसकों से आग्रह किया कि वे यह बात समझे कि वार्नर और स्मिथ भी इंसान ही हैं और वे भी गलतियां कर सकते हैं. लैंगर ने यहां पहुंचने के बाद अपने पहले ट्रेनिंग सत्र के बाद कहा कि हम दर्शकों को नियंत्रित नहीं कर सकते. मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि भले ही गुस्सा दिखा दो, लेकिन ऐसा नहीं करना जैसा 12 महीने पहले हुआ था. मैंने कभी भी ऐसा कुछ नहीं देखा है इसलिए लड़कें अच्छी तरह तैयार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें