कोहली आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर
दुबई : भारत के विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में भले ही फ्लाप रहे हों लेकिन इस स्टार बल्लेबाज ने आज जारी ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है.कोहली हालांकि सूची में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के साथ हैं. अमला ने दो पायदान की छलांग […]
दुबई : भारत के विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में भले ही फ्लाप रहे हों लेकिन इस स्टार बल्लेबाज ने आज जारी ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है.कोहली हालांकि सूची में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के साथ हैं. अमला ने दो पायदान की छलांग लगायी है जिससे वह संयुक्त रुप से दूसरे स्थान पर पहुंच गये. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपनी टीम की पहली वनडे श्रृंखला जीत के दौरान दो शतक जडे.
प्रोटियाज के वनडे कप्तान एबी डिविलियर्स बल्लेबाजी तालिका में शीर्ष पर जारी हैं जिसमें भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपना छठा स्थान कायम रखा जबकि शिखर धवन ने दसवां स्थान पर बरकरार रखा है. डिविलियर्स को श्रृंखला के दौरान अपने कुल 212 रन का फायदा हुआ है, इससे उन्हें 13 रेटिंग अंक प्राप्त हुए जिससे उन्हें करियर की अपनी 885 अंक की रेटिंग मिली.
पाकिस्तान के आफ स्पिनर सईद अजमल गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं जबकि बायें हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा शीर्ष 10 में शामिल एकमात्र भारतीय हैं. दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज रेयान मैकलारेन और स्पिनर इमरान ताहिर ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की.