Loading election data...

अपनी तेजी से विरोधी टीम को परेशानी में डाल सकते हैं बुमराह : जैफ थॉमसन

नयी दिल्ली : एक जमाने में अपनी तेजी से दुनिया भर के बल्लेबाजों में दहशत पैदा करने वाले जैफ थॉमसन भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से काफी प्रभावित हैं जिनको लेकर उन्हें लगता है कि उनमें अपनी तेजी से विरोधी टीम को तहस नहस करने की क्षमता है. बुमराह को सचिन तेंदुलकर ने वर्तमान समय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2019 10:12 PM

नयी दिल्ली : एक जमाने में अपनी तेजी से दुनिया भर के बल्लेबाजों में दहशत पैदा करने वाले जैफ थॉमसन भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से काफी प्रभावित हैं जिनको लेकर उन्हें लगता है कि उनमें अपनी तेजी से विरोधी टीम को तहस नहस करने की क्षमता है. बुमराह को सचिन तेंदुलकर ने वर्तमान समय में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज करार दिया था और महान डेनिस लिली के पूर्व साथी थॉमसन ने भी उनकी तारीफों के पुल बांधने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

मैलकम मार्शल के साथ सत्तर के दशक में दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज रहे थामसन ने कहा, ‘बुमराह वास्तव में अच्छा गेंदबाज है. वह ऐसा गेंदबाज है जो जितनी अधिक गेंदबाजी करता है उतना ही बेहतर परिणाम हासिल करता है.’ उन्होंने कहा, ‘उसके पास विरोधी टीम को तहस नहस करने के लिए पर्याप्त तेजी है. वह अपनी गति में बदलाव करता है और उसकी गेंदों को समझना मुश्किल है.’

उन्‍होंने कहा कि मैंने नहीं देखा कि बल्लेबाज उसकी गेंदों को अच्छी तरह से समझ रहे हों. उसका एक्शन हटकर है और इससे अंतर पैदा होता है. थॉमसन के अनुसार बुमराह के अलावा कैगिसो रबाडा दो ऐसे गेंदबाज हैं जिन पर विश्व कप के दौरान निगाहें टिकी रहेंगी.

Next Article

Exit mobile version