20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज ने कहा- भारत के लिये धौनी साबित हो सकते हैं ट्रंपकार्ड

नयी दिल्लीः भारत को 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे विश्व कप के प्रबल दावेदारों में गिनते हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जहीर अब्बास ने कहा कि दो विश्व कप जिता चुके महेंद्र सिंह धोनी का ‘क्रिकेटिया दिमाग’ टीम इंडिया के लिये ट्रंपकार्ड साबित हो सकता है. भारत को टी-20 (2007) और 50 […]

नयी दिल्लीः भारत को 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे विश्व कप के प्रबल दावेदारों में गिनते हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जहीर अब्बास ने कहा कि दो विश्व कप जिता चुके महेंद्र सिंह धोनी का ‘क्रिकेटिया दिमाग’ टीम इंडिया के लिये ट्रंपकार्ड साबित हो सकता है. भारत को टी-20 (2007) और 50 ओवरों का विश्व कप (2011) दिला चुके धोनी का यह आखिरी विश्व कप है. अब्बास ने एक इंटरव्यू में कहा कि भारत के पास धोनी जैसा जीनियस है जो असल में टीम का दिमाग है. वह क्रिकेट को इतना अच्छा समझता है कि कप्तान और कोच को उसके अनुभव का फायदा जरूर मिलेगा. उसके पास दो विश्व कप जीतने का अनुभव भी है लिहाजा वह टीम का ट्रंपकार्ड साबित हो सकता है. अपने दौर में एशियाई ब्रैडमेन के नाम से मशहूर रहे अब्बास ने कहा कि हाल ही में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच वनडे श्रृंखला में वहां 350 रन भी बने हैं. यहां की विकेटों पर बिल्कुल घास नहीं है. भारतीय बल्लेबाज इसका पूरा फायदा उठा सकते हैं.

भारत के लिये चौथे नंबर का बल्लेबाजी क्रम दुविधा बना हुआ है लेकिन पाकिस्तान के लिये 78 टेस्ट और 62 वनडे खेल चुके अब्बास शीर्षक्रम में ज्यादा बदलाव के हिमायती नहीं हैं. उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी क्रम तो कप्तान की पसंद है लेकिन मेरा मानना है कि शीर्ष चार बल्लेबाजों का क्रम स्थिर होना चाहिये. भारत के अलावा उन्होंने पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को भी विश्व कप के दावेदारों में बताया. कहा कि इस विश्व कप का प्रारूप ऐसा है कि फिटनेस सफलता की कुंजी होगी.

पाकिस्तानी टीम के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लिये सबसे बढ़िया टीम संयोजन यही हो सकता था. अब पाकिस्तान को इंग्लैंड से मिली हार को भुलाकर विश्व कप पर फोकस करना होगा और उसे अपनी फील्डिंग में सुधार करना पड़ेगा. पाकिस्तान अभी तक विश्व कप में भारत से एक भी मैच नहीं जीत सका है. यह पूछने पर कि क्या इस बार यह स्थिति बदलेगी, अब्बास ने कहा कि यह तो मैच के दिन का दबाव झेलने पर निर्भर होगा लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि यह टूर्नामेंट का सबसे शानदार मैच होगा. भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 16 जून को मैनचेस्टर में होगा. कहा कि भारत का रिकार्ड बेहतर रहा है लेकिन पाकिस्तान अपना दिन होने पर किसी को भी हरा सकता है. कहा कि मेरी नजर में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट के मैदान पर टक्कर एशेज से भी बड़ी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें