वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम रवाना, भारतीय कप्तान कोहली ने कहा – पहले सेकेंड से ही टीम पर दबाव होगा :

मुंबई : भारतीय कप्तान विराट कोहली का मानना है कि राउंड रोबिन प्रारूप में दमदार प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ खेलने से आगामी विश्व कप बेहद चुनौतीपूर्ण बन गया है. प्रत्येक सेकेंड अहम होगा. कोहली ने टीम रवानगी से पूर्व संवाददाता सम्मेलन में कहा कि निजी तौर पर यह बेहद चुनौतीपूर्ण विश्व कप होगा. आराम का कोई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2019 1:48 AM

मुंबई : भारतीय कप्तान विराट कोहली का मानना है कि राउंड रोबिन प्रारूप में दमदार प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ खेलने से आगामी विश्व कप बेहद चुनौतीपूर्ण बन गया है. प्रत्येक सेकेंड अहम होगा. कोहली ने टीम रवानगी से पूर्व संवाददाता सम्मेलन में कहा कि निजी तौर पर यह बेहद चुनौतीपूर्ण विश्व कप होगा. आराम का कोई समय नहीं है, क्योंकि शुरू में ही चार कड़े मैच खेलने हैं.

विश्व कप के लिए इंग्लैंड रवाना होने से पूर्व कप्तान और कोच ने बताया गेम प्लेन
कोहली ने कहा कि सभी टीमें मजबूत हैं और किसी को कमजोर आंकना भूल होगी. अफगानिस्तान की 2015 की टीम और अभी की टीम को देखें, तो वह पूरी तरह से बदली हुई है.
फुटबॉल प्रीमियर से सीखें
कोहली ने कहा कि अगर आप फुटबॉल के शीर्ष क्लबों को देखो, तो वे चाहे प्रीमियर लीग हो या ला लिगा, तीन चार महीनों तक अपना जुझारूपन बनाये रखते हैं. फिर हम ऐसा क्यों नहीं कर सकते?
विराट भूमिका होगी धौनी की : शास्त्री
कोच रवि शास्त्री ने कहा कि महेंद्र सिंह धौनी की भूमिका विराट होगी. संवाद की उनकी क्षमता लाजवाब है. एक विकेटकीपर के रूप में उनसे बेहतर कोई नहीं है. रन आउट और स्टंप करने में उन्हें महारत हासिल है. ये मैचों में छोटे-छोटे क्षण होते हैं, जो पासा पलट सकते हैं. लीग में धौनी के फुटवर्क से काफी प्रभावित हुए. हमारा मंत्र परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढालना है.

Next Article

Exit mobile version