Loading election data...

WC2019 में गेंदबाजी का कमाल दिखाना चाहते हैं ग्लेन मैक्सवेल

साउथम्पटन : विश्व कप शुरू होने में अब मात्र एक सप्ताह का समय है ऐसे में सभी खिलाड़ियों ने अपनी रणनीति बना ली है. अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर ग्लेन मैक्सवेल विश्व कप में अपनी अनियमित आफ स्पिन गेंदबाजी से आस्ट्रेलिया की जीत के सूत्रधार बनना चाहते हैं. आरोन फिंच के कप्तान बनने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2019 12:11 PM

साउथम्पटन : विश्व कप शुरू होने में अब मात्र एक सप्ताह का समय है ऐसे में सभी खिलाड़ियों ने अपनी रणनीति बना ली है. अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर ग्लेन मैक्सवेल विश्व कप में अपनी अनियमित आफ स्पिन गेंदबाजी से आस्ट्रेलिया की जीत के सूत्रधार बनना चाहते हैं. आरोन फिंच के कप्तान बनने के बाद से मैक्सवेल ने हर मैच में पांच ओवर औसतन डाले हैं.

वहीं स्टीव स्मिथ की कप्तानी में उन्होंने औसतन 2 . 4 ओवर प्रति मैच डाले थे. उन्होंने भारत और यूएई दौरे पर तीन बार दस ओवर का कोटा भी पूरा किया. मैक्सवेल ने कहा ,‘‘ मैंने दुबई और भारत में कुछ ओवर गेंदबाजी की.कुछ और ओवर डालकर लय बनाये रखना चाहता था मैंने लंकाशायर में काउंटी खेलते समय उसे कायम रखा .’ उन्होंने कहा ,‘‘ एक अनियमित गेंदबाज के पास लय होना जरूरी है. मैं रन रोकने के लिए गेंदबाजी करता हूं. ऐसे में विरोधी टीम पर दबाव आ जाता है. मैं दूसरे गेंदबाजों के सहायक की भूमिका निभाना चाहता हूं.’

मैक्सवेल ने आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में अपनी जगह फिर पाने के लिए आईपीएल छोड़कर काउंटी क्रिकेट खेला. उन्होंने कहा ,‘‘ आईपीएल नहीं खेलना बड़ा फैसला था. लंबे समय में मैं अपनी पहचान दो बार विश्व कप जीतने वाले खिलाड़ी के रूप में बनाना चाहता हूं, अमीर खिलाड़ी के रूप में नहीं.’

Next Article

Exit mobile version