टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहेंगे जयवर्द्धने
कोलंबो : श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्द्धने ने दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के खिलाफ इस साल होनेवाली घरेलू सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने कहा कि 37 वर्षीय जयवर्द्धने ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी एश्ले डि सिल्वाको पत्र लिख कर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने […]
कोलंबो : श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्द्धने ने दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के खिलाफ इस साल होनेवाली घरेलू सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने कहा कि 37 वर्षीय जयवर्द्धने ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी एश्ले डि सिल्वाको पत्र लिख कर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की इच्छा जतायी है.
जयवर्द्धने के हवाले से कहा गया : पिछले 18 साल में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत बड़े सम्मान की बात थी और इसलिए यह फैसला करना आसान नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि यह सही समय है. यह अनुभवी बल्लेबाज 16 और 24 जुलाई से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट खेलेगा, जबकि अगस्त में पाकिस्तान के खिलाफ भी श्रीलंका को दो टेस्ट खेलने हैं.
जयवर्द्धने ने हालांकि कहा कि वह वनडे क्रिकेट में देश का प्रतिनिधित्व करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं. इसका मतलब होगा कि श्रीलंका की टीम 2015 विश्व कप में इस दिग्गज बल्लेबाज की सेवाएं ले पायेगी. विश्व कप 2015 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को संयुक्त रूप से करनी है. भारत के खिलाफ 1997 में पदार्पण करनेवाले जयवर्द्धने ने अब तक 145 टेस्ट में 33 शतक और 48 अर्द्धशतक की मदद से 11493 रन बनाये हैं.