भारत के शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर न्यूजीलैंड छह विकेटों से जीता
स्विंग से हुई भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी लंदन : गेंदबाजों के लिए थोड़े मुफीद हालात में भारतीय बल्लेबाजी की कमजोरी जाहिर हो गयी, जिससे शनिवार को यहां आइसीसी विश्व कप के लिए पहले अभ्यास मैच में उसे न्यूजीलैंड से छह विकेट से हार झेलनी पड़ी. आसमान पर बादल छाये हुए थे, जिसके बाद ट्रेंट बोल्ट […]
स्विंग से हुई भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी
लंदन : गेंदबाजों के लिए थोड़े मुफीद हालात में भारतीय बल्लेबाजी की कमजोरी जाहिर हो गयी, जिससे शनिवार को यहां आइसीसी विश्व कप के लिए पहले अभ्यास मैच में उसे न्यूजीलैंड से छह विकेट से हार झेलनी पड़ी. आसमान पर बादल छाये हुए थे, जिसके बाद ट्रेंट बोल्ट की बेहतरीन स्विंग गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम 39.2 ओवर में महज 179 रन पर सिमट गयी. इसके बाद न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियम्सन (67) और राेस टेलर (71) के अर्धशतकों की मदद से महज 37.1 ओवर में चार विकेट पर 180 रन बनाकर जीत हासिल की.
हालांकि यह अभ्यास मैच था, जिसके नतीजे से भारत को चिंतित होने की जरूरत नहीं है, लेकिन उन्हें निश्चित रूप से इस बात से परेशानी होगी कि वे अपनी समस्या का हल ढूंढ़ने में असफल रहे. लोकेश राहुल चौथे नंबर पर विफल रहे, दिनेश कार्तिक की खराब फॉर्म जारी रही. भारत की ओर से कलाई के दोनों स्पिनर कुलदीप यादव (8.1 ओवर में बिना विकेट लिये 44 रन) और युजवेंद्र चहल (छह ओवर में 37 रन देकर एक विकेट) भी प्रभाव नहीं डाल सके. विलियम्सन और टेलर ने 114 रन की भागीदारी के दौरान कोई जोखिम नहीं लिया. भारत की ओर से सिर्फ जडेजा ने 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली.