टीम इंडिया का दिख रहा ‘बियर्ड लुक’, 15 खिलाड़ियों में सिर्फ धौनी क्लीन शेव
विश्व कप 2019 में इस बार भारतीय टीम का नया लुक नजर आ रहा है. विश्व कप खेलने गयी 15 सदस्यीय टीम में धौनी को छोड़ कर एक कॉमन बात नजर आ रही है, यह बियर्ड लुक का है. हां भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चयनित 15 सदस्यीय टीम में से 14 क्रिकेटरों ने दाढ़ी […]
विश्व कप 2019 में इस बार भारतीय टीम का नया लुक नजर आ रहा है. विश्व कप खेलने गयी 15 सदस्यीय टीम में धौनी को छोड़ कर एक कॉमन बात नजर आ रही है, यह बियर्ड लुक का है. हां भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चयनित 15 सदस्यीय टीम में से 14 क्रिकेटरों ने दाढ़ी रखी हुई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले अभ्यास मैच के दौरान भी टीम का यह लुक दिखा.
कुछ दिन पहले जब भारतीय टीम का चयन हुआ था, तो मशहूर फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर ने एक सवाल उठाया था. ऋषि कपूर ने टीम की तस्वीर शेयर करते हुए सवाल उठाया कि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी दाढ़ी क्यों रखते हैं? टीम इंडिया जब इंग्लैंड के लिए रवाना हुई, तो यह लुक दिखा.
सिर्फ धौनी 15 सदस्यों में से इकलौते क्रिकेटर नजर आये , जो ‘क्लीन सेव’ में दिखे. हालांकि क्रिकेटरों के दाढ़ी रखने के अलग-अलग तर्क हैं, पर कुछ दिन पूर्व क्रिकेटर रहाणे ने एक इंटरव्यू में बताया कि था कि स्मार्ट देखने के लिए टीम इंडिया में दाढ़ी रखने का प्रचलन बढ़ा है.