जन्‍मदिन पर विशेष : जब पाक को रौंदकर शास्‍त्री ने जीता ऑडी कार, भारत लाने में राजीव गांधी ने ऐसे की थी मदद

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के मुख्‍य कोच और टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रवि शास्‍त्री आज अपना 57वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. शास्‍त्री को उनके जन्‍मदिन पर बधाईयों का तांता लग गया है. शास्‍त्री का यह जन्‍मदिन खास है. क्‍योंकि वे अभी टीम इंडिया के साथ वर्ल्‍ड कप अभियान में लंदन गये हुए हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2019 4:23 PM

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के मुख्‍य कोच और टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रवि शास्‍त्री आज अपना 57वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. शास्‍त्री को उनके जन्‍मदिन पर बधाईयों का तांता लग गया है. शास्‍त्री का यह जन्‍मदिन खास है. क्‍योंकि वे अभी टीम इंडिया के साथ वर्ल्‍ड कप अभियान में लंदन गये हुए हैं. शास्‍त्री और कप्‍तान विराट कोहली के लिए यह वर्ल्‍ड कप खास है.

बहरहाल रवि शास्‍त्री ने वर्ल्‍ड क्रिकेट में कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किये हैं. उन्‍होंने टेस्‍ट और वनडे में कई बेहतरीन मैच खेले हैं,‍ जिसे आज भी याद किया जाता है. एक तो उन्‍होंने जब छह गेंदों में छह छक्‍के जमाये थे और दूसरा जब उन्‍हें शानदार प्रदर्शन के लिए ऑडी 100 कार ईनाम में दिया गया था.

दरअसल ऑस्‍ट्रेलिया में 1985 में वर्ल्‍ड चैंपियशिप टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. उस टूर्नामेंट मेंटीम इंडिया ने पाकिस्‍तान को फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम कर लिया था. टूर्नामेंट में टीम इंडिया के क्रिकेटरों का बोल बाला था. रवि शास्‍त्री ने ऑल राउंडर प्रदर्शन करते हुए बल्‍ले से 5 पारियों में 45.50 के औसत से 182 रन बनाये और सबसे अधिक रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बनें. वहीं गेंदबाजी में भी शास्‍त्री ने 5 पारियों में 8 विकेट चटकाये और सबसे अधिक विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी बने.

शानदार प्रदर्शन के लिए रवि शास्‍त्री को चैंपियन ऑफ चैंपियन चुना गया और उन्‍हें ऑडी 100 कार दिया गया. रवि शास्‍त्री को ऑडी तो मिल गया, लेकिन उन्‍हें भारत लाने में बड़ी परेशानी हो रही थी. तब टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन से प्रभावित भारत के तात्‍कालिन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने उनकी मदद की. दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी के आदेश पर शास्‍त्री के ऑडी कार का सीमा शुल्‍क में भारी कटौती कर दी गयी और इस तरह शास्‍त्री की कार भारत पहुंच पायी.

Next Article

Exit mobile version