पहले अश्वेत कप्तान हाशिम अमला श्रीलंका के खिलाफ रचेंगे नया इतिहास

गाले : हाशिम अमला बुधवार को जब श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए मैदान पर उतरेंगे तो नया इतिहास रच देंगे. अमला दक्षिण अफ्रीका के पहले स्थाई अश्वेत कप्तान होंगे. दिग्गज टेस्ट खिलाडियों ग्रीम स्मिथ और जॉक कैलिस के संन्यास के बाद अमला को टीम की कमान संभालने का मौका मिला है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2014 10:25 AM

गाले : हाशिम अमला बुधवार को जब श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए मैदान पर उतरेंगे तो नया इतिहास रच देंगे. अमला दक्षिण अफ्रीका के पहले स्थाई अश्वेत कप्तान होंगे. दिग्गज टेस्ट खिलाडियों ग्रीम स्मिथ और जॉक कैलिस के संन्यास के बाद अमला को टीम की कमान संभालने का मौका मिला है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से स्मिथ के संन्यास के बाद अमला को पिछले महीने टीम का कप्तान बनाया गया. स्मिथ ने पिछले 10 साल में दक्षिण अफ्रीका की ओर से रिकार्ड 109 मैचों में टीम की कप्तानी की. अमला पहले अश्वेत खिलाड़ी हैं जिन्होंने स्थाई तौर पर टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है. इससे पहले एश्वेल प्रिंस कार्यवाहक कप्तान के तौर पर टीम की अगुआई कर चुके हैं.

* नस्‍ली भेदभाव के दौर से गुजरा है दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम

दक्षिण अफ्रिका क्रिकेट टीम कभी नस्‍ली भेदभाव का गवाह रहा है. टीम में कोई भी अश्वेत खिलाड़ी नहीं रहे हैं. लेकिन हाशिम अमला की नये कप्‍तान के रूप में चुना जाना टीम में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है. कभी नस्ली भेदभाव के लिए बदनाम रहे दक्षिण अफ्रीका के कप्तान के रुप में अमला की नियुक्ति दर्शाती है कि क्रिकेट नस्ली भेदभाव से बाहर निकलने को लेकर गंभीर है.

* नयी टीम में सामंजस्‍य बैठाने में समय लगेगा: अमला

श्रीलंका के खिलाफ गाले में शुरु हो रही दो टेस्ट की श्रृंखला कप्तान के रुप में अमला की पहली चुनौती होगी. इस दौरान दक्षिण अफ्रीका की टीम स्मिथ, आलराउंडर कैलिस और अनुभवी विकेटकीपर मार्क बाउचर की गैरमौजूदगी में पुनर्गठन के इरादे से उतरेगी.

आम तौर पर सुर्खियों से दूर रहने वाले अमला ने लोगों ने धैर्य रखने की अपील करते हुए कहा कि सफल नई टीम को सामंजस्य बैठाने में समय लगेगा. श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में दो शतक जड़ने वाले अमला ने कहा, यह नई टीम है जिसमें कुछ नये नाम हैं. पिछली टीम को कुछ समय लगा था जिसके बाद हमने विजयी संयोजन हासिल किया था. उन्होंने कहा, यह सोचना जल्दबाजी होगी कि एक और विजयी संयोजन हासिल करने में समय नहीं लगेगा. काफी टीमें श्रीलंका में आकर दबदबा नहीं बनाती.

Next Article

Exit mobile version