Loading election data...

मैक्सवेल का ऑलराउंडर प्रदर्शन विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की सफलता की कुंजी : कमिंस

लंदन : ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान पैट कमिंस ने कहा कि छठा विश्व कप जीतने के उनके सपने को पूरा करने के लिये बल्ले और गेंद से हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन काफी अहम होगा. ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप से पहले भारत और पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दो वनडे शृंखलायें जीती है. मैक्सवेल ने यूएई में 5-0 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2019 4:17 PM

लंदन : ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान पैट कमिंस ने कहा कि छठा विश्व कप जीतने के उनके सपने को पूरा करने के लिये बल्ले और गेंद से हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन काफी अहम होगा.

ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप से पहले भारत और पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दो वनडे शृंखलायें जीती है. मैक्सवेल ने यूएई में 5-0 से जीती शृंखला में तीन अर्धशतक जमाये थे. लंकाशर में खेलने से उन्हें इंग्लैंड के हालात के अनुरूप खुद को ढालने में मदद मिली.

कमिंस के हवाले से आईसीसी मीडिया ने कहा , उसने पिछले कुछ महीने में बल्ले और गेंद से हमारे लिये शानदार प्रदर्शन किया है. वह पूरे दस ओवर फेंकने के लिये गेंदबाजी में भी एक विकल्प है.

उन्होंने कहा , वह फील्डिंग में भी शानदार है यानी तीनों विभाग में उसका प्रदर्शन अच्छा है. वह हमारा छठा गेंदबाज है और अपना दिन होने पर वह दस ओवर भी डाल सकता है.

Next Article

Exit mobile version