विश्व कप 2019 : इंतजार खत्म, भारतीय फैंस को ब्लू आर्मी से हैं काफी उम्मीदें
क्रिकेट वर्ल्ड कप, 2019 गुरुवार से शुरू हो रहा है. इस बार भारतीय टीम की कमान वर्ल्ड नंबर वन विराट कोहली के हाथ में है और हर बार की तरह भारतीय फैंस को ब्लू आर्मी से काफी उम्मीदें हैं, लेकिन इन ‘विराट उम्मीदों’ पर खरा उतरना कप्तान कोहली के लिए आसान नहीं होगा. इस बार […]
क्रिकेट वर्ल्ड कप, 2019 गुरुवार से शुरू हो रहा है. इस बार भारतीय टीम की कमान वर्ल्ड नंबर वन विराट कोहली के हाथ में है और हर बार की तरह भारतीय फैंस को ब्लू आर्मी से काफी उम्मीदें हैं, लेकिन इन ‘विराट उम्मीदों’ पर खरा उतरना कप्तान कोहली के लिए आसान नहीं होगा. इस बार टूर्नामेंट में सिर्फ 10 टीमें हैं और सब अपने आप में धाकड़ हैं. ऐसे में भारत समेत किसी भी टीम के लिए कोई भी मैच आसान नहीं होनेवाला.
क्रिकेट महाकुंभ का आगाज
- 46 दिन तक चलेगा टूर्नामेंट
- 48 मैच खेल जायेंगे
- 11 स्टेडियम में होंगे सारे मैच
- 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं
- 06 मैच रेफरी
- 16 अंपायर
- 150 खिलाड़ी
- 200 देशों में प्रसारण
महामुकाबला 16 जून को
- चिर प्रतिद्वंद्वी भारत व पाकिस्तान के बीच मैच 16 जून को मैनचेस्टर में खेला जायेगा.
- इस बार टूर्नामेंट का फॉर्मेट राउंड रॉबिन और नॉकआउट है. वर्ल्ड कप के 44 साल के इतिहास में दूसरी बार इस फॉर्मेट में टूर्नामेंट खेला जायेगा.
पहला मैच आज
- इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, लंदन, 3:00PM