भारत के खिलाफ जयवर्द्धने ने किया था टेस्‍ट का आगाज

नयी दिल्‍ली : श्रीलंका के पूर्व कप्‍तान और दिग्‍गज बल्‍लेबाज माहिला जयवर्द्धने ने टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा कर दी है. माहिला घरेलू सीरीज के बाद टेस्‍ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. माहिला ने भारत के खिलाफ 1997 में अपने टेस्ट करियर का आगाज किया. जयवर्धने ने 145 टेस्ट मैचों में 50.18 की औसत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2014 11:47 AM

नयी दिल्‍ली : श्रीलंका के पूर्व कप्‍तान और दिग्‍गज बल्‍लेबाज माहिला जयवर्द्धने ने टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा कर दी है. माहिला घरेलू सीरीज के बाद टेस्‍ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. माहिला ने भारत के खिलाफ 1997 में अपने टेस्ट करियर का आगाज किया. जयवर्धने ने 145 टेस्ट मैचों में 50.18 की औसत से अब तक 11,493 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 33 शतक व 48 अर्धशतक भी जड़े.

माहिला जयवर्द्धने पहले ऐसे श्रीलंकाई टेस्‍ट क्रिकेटर हैं जिसने टेस्‍ट क्रिकेट में 10 हजार का स्‍कोर पार किया. माहिला ने 2006 में श्रीलंका की ओर से टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे अधिक व्‍यक्तिगत स्‍कोर करने वाले खिलाड़ी बने. माहिला ने दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेलते हुए 374 रनों की पारी खेली थी. जयवर्द्धने को 2006 में आईसीसी की ओर से अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्‍ठ कप्‍तान चुना गया था. साथ ही 2007 में माहिला को बेस्‍ट क्रिकेटर ऑफ द इयर चुना गया.

Next Article

Exit mobile version