Loading election data...

केविन पीटरसन ने कहा, भारत और इंग्लैंड विश्वकप के प्रबल दावेदार

लंदन : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन के अनुसार मोर्गन की अगुवाई में टीम बदली -बदली नजर आ रही. उन्होंने कहा कि इस विश्वकप में इंग्लैंड और भारतीय टीम विश्व कप की प्रबल दावेदार हैं जबकि आस्ट्रेलिया ‘छुपी रूस्तम’ टीम हो सकती है तो ‘उलटफेर में माहिर ‘ वेस्टइंडीज की भी संभावना से इनकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2019 12:59 PM

लंदन : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन के अनुसार मोर्गन की अगुवाई में टीम बदली -बदली नजर आ रही. उन्होंने कहा कि इस विश्वकप में इंग्लैंड और भारतीय टीम विश्व कप की प्रबल दावेदार हैं जबकि आस्ट्रेलिया ‘छुपी रूस्तम’ टीम हो सकती है तो ‘उलटफेर में माहिर ‘ वेस्टइंडीज की भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता .

विजेता का कयास लगाने के सवाल पर पीटरसन ने कहा ,‘‘ इंग्लैंड और भारत प्रबल दावेदार हैं लेकिन आस्ट्रेलिया छुपी रूस्तम है और वेस्टइंडीज उलटफेर कर सकती है .’ आईसीसी विश्व कप गुरूवार से शुरू हो रहा है जिसमें इंग्लैंड का सामना पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका से होगा . मोर्गन के साथ खेल चुके पीटरसन ने मौजूदा इंग्लैंड टीम का कायाकल्प करने के लिए मोर्गन की तारीफ की . उन्होंने कहा ,‘‘ इयोन मोर्गन ने टीम को बदल दिया . मैं हैरान नहीं हूं क्योंकि मैं उनके साथ खेल चुका हूं .

हमने इस बारे में बात की है कि हमें सकारात्मक क्रिकेट खेलना होगा .’ उन्होंने कहा ,‘‘ इंग्लैंड के खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखकर अच्छा लग रहा है . वे पूरी प्रतिबद्धता के साथ खेल रहे हैं और उनमें नाकामी का खौफ नहीं है . उनकी नाकामी पर आलोचना नहीं की जाती .’ पीटरसन ने कहा ,‘‘ लोग पहले ही कह रहे हैं कि इंग्लैंड विश्व कप जीत रहा है . यही दिक्कत है . मैं मंगलवार को ही इंग्लैंड लौटा और मैंने दबाव देखा . मैं इस दबाव को झेल चुका हूं तो मैं समझ सकता हूं .’

Next Article

Exit mobile version