13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC WORLD CUP 2019: इस रणनीति के साथ खेलकर वेस्टइंडीज ने दी पाकिस्तान को मात

नाटिघंम : वेस्टइंडीज कप्तान जेसन होल्डर ने शुक्रवार को पाकिस्तान पर सात विकेट की जीत का श्रेय आक्रामक रणनीति को दिया लेकिन साथ ही अपनी टीम को सलाह दी कि विश्व कप में अति आत्मविश्वासी नहीं बने. दो बार की विश्व चैम्पियन ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में सात विकेट से हराकर शानदार शुरूआत की. […]

नाटिघंम : वेस्टइंडीज कप्तान जेसन होल्डर ने शुक्रवार को पाकिस्तान पर सात विकेट की जीत का श्रेय आक्रामक रणनीति को दिया लेकिन साथ ही अपनी टीम को सलाह दी कि विश्व कप में अति आत्मविश्वासी नहीं बने.

दो बार की विश्व चैम्पियन ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में सात विकेट से हराकर शानदार शुरूआत की.

होल्डर ने पत्रकारों से कहा कि मुझे लगता है कि हमारी शैली कुछ ज्यादा आक्रामक थी. हम आक्रामक होना चाहते थे, फिर प्रतिद्वंद्वी टीम भले ही कोई भी होती. हमें ऐसा विकेट चटकाने के लिये करना पड़ा.
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि आधुनिक क्रिकेट में अगर आप विकेट नहीं चटका रहे हो तो आपको टीमों पर अंकुश लगाने में कठिनाई होगी. इसलिये हम आक्रामक होना चाहते थे ताकि विकेट चटका सके, भले ही इसमें हमें कुछ रन गंवाने पड़े.

अब वेस्टइंडीज की टीम छह जून को पांच बार की चैम्पियन आस्ट्रेलिया से भिड़ेगी.

विश्व कप में टीम कहां तक पहुंच सकती है, इस बारे में पूछने पर होल्डर ने कहा कि देखिये, मैं ज्यादा आगे के बारे में नहीं सोच रहा हूं. हमें अब अगले मैच में आस्ट्रेलिया से भिड़ना है. मैंने खिलाड़ियों से कहा कि यह लंबा टूर्नामेंट है, हमें एक बार में एक मैच पर ही ध्यान लगाना है. हमें आगे के बारे में नहीं सोचना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें