ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को सात विकेट से हराया

ब्रिस्टल : फिंच और डेविड वार्नर की ओपनर जोड़ी की शानदार साझेदारी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने आईसीसी विश्व कप 2019 के अपने पहले मैच में शनिवार को यहां अफगानिस्तान को सात विकेट से हरा दिया. वार्नर ने 114 गेंदों पर 89 रन की बेहतरीन पारी खेली और वह अंत तक आउट नहीं हुये। उन्होंने आठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2019 6:28 PM

ब्रिस्टल : फिंच और डेविड वार्नर की ओपनर जोड़ी की शानदार साझेदारी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने आईसीसी विश्व कप 2019 के अपने पहले मैच में शनिवार को यहां अफगानिस्तान को सात विकेट से हरा दिया. वार्नर ने 114 गेंदों पर 89 रन की बेहतरीन पारी खेली और वह अंत तक आउट नहीं हुये। उन्होंने आठ चौके भी लगाए.

उनके जोड़ीदार फिंच ने भी महज 49 गेंदों पर 66 रन बनाकर अफगानिस्तान की हार की पुख्ता नींव रख दी। फिंच के बाद आये उस्मान ख्वाजा महज ने 15 और स्टीव स्मिथ ने 18 रन बनाये. जीत की औपचारिकता को ग्लेन मैक्सवेल ने चौका लगाकर पूरा किया.अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान, राशिद खान और गुलबदीन नायब ने एक-एक विकेट लिया.

इससे पहले पैट कमिन्स और एडम जंपा के तीन -तीन विकेट की मदद से आस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 38.2 ओवर में 207 रन पर समेट दिया था जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 34.5 ओवरों में तीन विकेट पर 209 रन बनाकर मैच जीत लिया.

Next Article

Exit mobile version