टीम इंडिया को झटका, कप्‍तान विराट कोहली चोटिल

साउथम्पटन : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का अंगूठा चोटिल होने से टूर्नामेंट में टीम का अभियान शुरू होने से पहले ही झटका लगा. शनिवार को अभ्यास के दौरान कोहली के दाहिने हाथ का अंगूठा चोटिल हो गया जिसके बाद फिजियोथेरेपिस्ट पैट्रिक फरहत ने भारतीय कप्तान का इलाज किया. फरहत ने उनकी अंगूली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2019 3:09 PM

साउथम्पटन : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का अंगूठा चोटिल होने से टूर्नामेंट में टीम का अभियान शुरू होने से पहले ही झटका लगा. शनिवार को अभ्यास के दौरान कोहली के दाहिने हाथ का अंगूठा चोटिल हो गया जिसके बाद फिजियोथेरेपिस्ट पैट्रिक फरहत ने भारतीय कप्तान का इलाज किया.

फरहत ने उनकी अंगूली पर मैजिक स्प्रे (दवा) लगाने के बाद टेप चिपका दिया. बाद में कोहली को बर्फ से भरी ग्लास में अंगूठा डाल कर मैदान से बाहर जाते देखा गया. कोहली की चोट कितनी गंभीर है यह अभी स्पष्ट नहीं है, क्योंकि भारतीय टीम प्रबंधन ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

भारत खिताब के प्रबल दावेदारों में शामिल है, लेकिन विश्व कप का पहला मुकाबला खेलने से पहले ही टीम चोट की समस्या से परेशान है. हरफनमौला विजय शंकर कोहनी में चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच नहीं खेल सके थे, जबकि केदार जाधव आईपीएल के दौरान कंधे में लगी चोट से अब भी उबर रहे हैं. वह न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भारत के दोनों अभ्यास मैचों में नहीं खेल पाए थे.

Next Article

Exit mobile version