17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका को झटका, हाशिम अमला चोटिल, भारत के खिलाफ खेलने पर सस्पेंस

लंदन : दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला के भारत के खिलाफ साउथम्पटन में होने वाले टीम के तीसरे मैच तक पूरी तरह से फिट होने की उम्मीद है जिन्हें विश्व कप के शुरुआती मैच में हेलमेट की ग्रिल पर गेंद लग गयी थी. अमला को इंग्लैंड के खिलाफ गुरूवार को हुए मैच […]

लंदन : दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला के भारत के खिलाफ साउथम्पटन में होने वाले टीम के तीसरे मैच तक पूरी तरह से फिट होने की उम्मीद है जिन्हें विश्व कप के शुरुआती मैच में हेलमेट की ग्रिल पर गेंद लग गयी थी.

अमला को इंग्लैंड के खिलाफ गुरूवार को हुए मैच में गेंद लगी थी जिससे वह बांग्लादेश के खिलाफ मैच में खेलने नहीं उतरे. जोफ्रा आर्चर की तेज बाउंसर उनके हेलमेट के ग्रिल पर लगी थी जिससे वह मैदान छोड़कर चले गये थे.

अमला हालांकि बाद में बल्लेबाजी के लिये उतरे थे लेकिन इसे पूरी तरह से नहीं उबरे थे. उनकी टीम इस मैच में 104 रन से हार गयी थी. टीम के मैनेजर मोहम्मद मूसाजी ने कहा, हाशिम गुरूवार को इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान हेलमेट पर लगी गेंद की चोट से पूरी तरह नहीं उबर सके हैं और आज मैच के लिये उपलब्ध नहीं हैं.

उन्होंने कहा, मैच के बाद उनकी चोट के आकलन के बाद एहतियात के तौर पर उन्हें आराम दिया गया है. टीम प्रबंधन को भारत के खिलाफ मैच में अमला की वापसी की उम्मीद है. उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि वह पूरी तरह उबरकर भारत के खिलाफ अगले मैच के लिये चयन के लिये उपलब्ध होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें