विश्व कप मैच: बुमराह का किया गया डोप टेस्ट, पहले मैच में बारिश का साया, अंतिम एकादश में खेल सकते हैं कुलदीप और चहल
साउथम्पटन : इंग्लैंड के बदलते मौसम के कारण भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार को होनेवाले विश्व कप के अपने पहले मैच में गेंदबाजी संयोजन को लेकर थोड़ा परेशान है. साउथम्पटन के एजिस बाउल की पिच सपाट रहने की संभावना है और ऐसे में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों की धीमी गेंदबाजों के सामने कमजोरी को […]
साउथम्पटन : इंग्लैंड के बदलते मौसम के कारण भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार को होनेवाले विश्व कप के अपने पहले मैच में गेंदबाजी संयोजन को लेकर थोड़ा परेशान है.
साउथम्पटन के एजिस बाउल की पिच सपाट रहने की संभावना है और ऐसे में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों की धीमी गेंदबाजों के सामने कमजोरी को देखते हुए कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को पहले एकादश में जगह मिल सकती है, लेकिन सोमवार को बारिश होने और बुधवार को भी बादल छाये रहने और बारिश की भविष्यवाणी के कारण भुवनेश्वर कुमार को बाहर नहीं रखा जा सकता. ऐसी स्थिति में टीम तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है. ऐसी स्थिति में टीम को कुलदीप या चहल में से किसी एक को बाहर रखना होगा. इसके अलावा उसे केदार जाधव और विजय शंकर में किसे अंतिम एकादश में रखना है, यह फैसला भी करना होगा.
बुमराह का डोप टेस्ट किया गया
साउथम्पटन : भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का सोमवार को यहां विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने डोप परीक्षण किया.
भारतीय खिलाड़ियों को भले ही राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) से डोप परीक्षण करवाने में दिक्कत हो, लेकिन विश्व कप जैसी वैश्विक प्रतियोगिता में उन्हें हर हाल में डोप परीक्षण करवाना पड़ता है. वाडा से मान्यता प्राप्त एजेंसी यह परीक्षण करती है. इसके लिए कोई विशेष प्रणाली नहीं है और किसी भी खिलाड़ी को पेशाब का नमूना देने के लिए बुलाया जा सकता है.
बुमराह को भी इसी तरह से रैंडम परीक्षण के लिए बुलाया गया. इस बीच भारतीय मीडिया ने किसी सीनियर खिलाड़ी या कोच को नहीं भेजे जाने के कारण संवाददाता सम्मेलन का बहिष्कार किया. टीम प्रबंधन ने इसके लिए तीनों नेट गेंदबाजों दीपक चाहर, आवेश खान और खलील अहमद को भेजा था.